मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने गुरुवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भारत की जमीनी हकीकत से पूरी तरह अलग होकर सपने बेचने का आरोप लगाया.
दोनों नेताओं को 'सपनों का सौदागर' करार देते सीपीएम ने अपने मुखपत्र 'पीपुल्स डेमोक्रेसी' में कहा है, 'ऐसे सपने बेचकर वे लोगों से इसे ढोने की उम्मीद कर रहे हैं. ठीक वैसे ही जैसे ख्यालों की दुनिया में सपने अक्सर हुआ करता है.'
देखें: राहुल गांधी की अनदेखी तस्वीरें
सीपीएम ने कहा, 'इसकी जगह लोगों की दरकार वास्तविक जगत की परिस्थितियां बदलने की है. देश की बड़ी आबादी के लिए एक बेहतर भारत के निर्माण की जरूरत है और यह सपने देखने से तो संभव नहीं हो सकता.'