scorecardresearch
 

मातोश्री जाकर नरेंद्र मोदी ने की 'नाराज' उद्धव से मुलाकात

मिशन 2014 के मद्देनजर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मुंबई पहुंचे. वे मुंबई में महाराष्ट्र बीजेपी कोर कमिटी में लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

एनडीए का कुनबा बरकरार रखने के लिए नरेंद्र मोदी गुरुवार को मुंबई पहुंचे जहां उन्‍होंने बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में राज्य के आला नेताओं से 2014 की रणनीति पर चर्चा की. इस बैठक से नितिन गडकरी नदारद थे.

Advertisement

अपने मुंबई दौरे के दौरान नरेंद्र मोदी ने शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की. यह मुलाकात उद्धव के घर मातोश्री में हुई. मोदी और ठाकरे के बीच हुई बातचीत का ब्योरा उपलब्ध नहीं हो पाया है. शिवसेना, बीजेपी की पुरानी सहयोगी है.

इससे पहले, मुंबई हवाईअड्डे पर पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र फड़नवीस सहित अन्य नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोदी का स्वागत किया. पार्टी की राष्ट्रीय चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख का कार्यभार संभालने के बाद मोदी का यह पहला मुंबई दौरा है.

मोदी ने बाद में राज्य में अगले साल होने वाले लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा के लिए पार्टी नेताओं के साथ बैठकें कीं. बैठक से पहले भाजपा के एक प्रवक्ता ने कहा, 'राज्य में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन हमेशा से काफी मजबूत रहा है.'

Advertisement

गौरतलब है कि शिव सेना ने अपने मुख पत्र सामना के संपादकीय में नरेंद्र मोदी को जमकर लताड़ा था. पार्टी ने कहा था कि मोदी सिर्फ गुजरात और गुजरातियों के बारे में बात करते हैं, जबकि बीजेपी ने उन्‍हें प्रचार समिति का प्रमुख बनाया है इसलिए उन्‍हें राष्‍ट्र के बारे में पहले सोचना चाहिए.

दरअसल, खबर आई थी कि मोदी ने उत्तराखंड में आई बाढ़ में फंसे 15,000 गुजरातियों को सुरक्षित बाहर निकाला था. ऐसे में शिव सेना का आरोप था कि मोदी ने उत्तराखंड में आई त्रासदी का राजनीतिकरण किया है और वे सिर्फ गुजरात के हित के बारे में सोचते हैं.

अब देखना यह है कि मोदी ने जिस तरह उद्धव के घर जाकर उनसे मुलाकात की है, उससे शिव सेना के तेवर कितने नरम पड़ते हैं.

Advertisement
Advertisement