scorecardresearch
 

मोदी भारत के तीसरे सबसे सफल पीएम बनने को तैयारः रामचंद्र गुहा

मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करिश्माई शख्सियत बताते हुए उनकी तारीफ की है. पीएम मोदी के धुर विरोधी माने जाने वाले गुहा की यह तारीफ धमकी मिलने के बाद सामने आई है.

Advertisement
X
मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा
मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा

Advertisement

मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करिश्माई शख्सियत बताते हुए उनकी तारीफ की है. पीएम मोदी के धुर विरोधी माने जाने वाले गुहा की यह तारीफ धमकी मिलने के बाद सामने आई है. उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद नरेंद्र मोदी भारत के सबसे ज्यादा सफल प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

गुहा ने कहा कि 66 वर्षीय मोदी के करिश्मा और अपील ने देश में जाति एवं भाषा की सीमाएं तोड़ दी. नई दिल्ली में आयोजित लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स इंडिया समिट-2017 में 58 वर्षीय गुहा ने कहा कि नेहरू और उनकी बेटी इंदिरा की तरह मोदी का भी आमजन पर खासा असर है.

बुधवार को उन्होंने कहा, "भारतीय इतिहास में नरेंद्र मोदी सफल प्रधानमंत्री के रूप में जगह बनाने को तैयार हैं. नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद अब तक कोई भी ऐसा भारतीय प्रधानमंत्री नहीं हुआ था, जिसके प्रभावशाली व्यक्तित्व से देश की जनता इतना ज्यादा प्रभावित हुई हो. जिनकी अपील जाति, भाषा एवं क्षेत्र  से परे हों."

Advertisement

धमकी मिलने के दो दिन बाद आया बयान
ई-मेल के जरिए धमकी मिलने के दो दिन बाद गुहा का यह बयान सामाने आया है. गुहा ने धमकी मिलने की जानकारी ट्वीट कर दी थी. उन्होंने बताया कि इस ई-मेल में गुहा को पीएम मोदी और सत्तारूढ़ बीजेपी की आलोचना नहीं करने के लिए चेताया गया है. हालांकि गुहा ने कहा था कि ऐसी धमकी उनको अक्सर मिलती रहती हैं, लेकिन इससे उनकी जान को कोई खतरा नहीं है. समिट में अपने संबोधन के दौरान गुहा ने कहा कि भारत में जातिवाद और महिलाओं के खिलाफ भेदभाव जारी है. उन्होंने कहा कि हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्म में महिलाओँ के साथ जमकर भेदभाव होता है.

Advertisement
Advertisement