उत्तराखंड में जो तबाही आई उस पर नेता अपनी सियासत चमकाने में जुटे हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करने शुक्रवार शाम देहरादून पहुंचे. प्लान था शनिवार को उत्तराखंड का दौरा करने का, लेकिन इस पर पहले ब्रेक लगाया बारिश ने, फिर गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने.
दरअसल, मोदी शनिवार सुबह 7.30 बजे उत्तराखंड का हवाई दौरा करने वाले थे पर बारिश ने उनकी इस मंशा पर पानी फेर दिया. खबर है कि मोदी देहरादून से हरिद्वार लौट आए हैं. सवाल यह उठ रहा है कि तबाही का जायजा लिए बगैर मोदी देहरादून से हरिद्वार क्यों लौटे?
गौरतलब है कि इससे पहले जब शनिवार सुबह शिंदे मीडिया से रूबरू हुए तो उन्होंने कहा कि VVIP लोगों के आने से राहत में काम बाधा आती है. उनका इशारा साफ था. निशाने पर थे मोदी. उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से उतरने की इजाजत देने से इनकार कर दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री को हेलीकॉप्टर से आपदाग्रस्त क्षेत्र में उतरने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
इससे पहले मोदी शुक्रवार देर रात उत्तराखंड पहुंचे थे. मोदी ने कहा कि उत्तराखंड पर जो प्राकृतिक विपदा आयी है वह राष्ट्रीय आपदा जैसी है. मोदी ने कहा, ‘संकट की इस घड़ी में, पूरा देश इस पर्वतीय राज्य के साथ खड़ा है. हम इस संकट से निबटने में राज्य सरकार को जो भी मदद कर सकते हैं, करेंगे.’