भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग के बीच पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी ने कहा है कि मोदी ने गुजरात के मुसलमानों का दिल बदला है.
फोटोः गुजरात में मोदी की जीत का जश्न...
उन्होंने दावा किया है कि मोदी ने ‘अपने विकास और सामजिक सुरक्षा के मॉडल’ से गुजरात के मुसलमानों का दिल बदला और आगे वह इसी तरह से पूरे देश के मुसलमानों का दिल बदलने में कामयाब होंगे.
अंसारी ने कहा, ‘मुस्लिम समुदाय और बीजेपी के बीच जो दूरी है, उसे खत्म करने के लिए पार्टी के हर कार्यकर्ता को जमीनी स्तर पर मेहनत करनी चाहिए. पार्टी के काम और विचारधारा को लेकर इस समुदाय में गलतफहमियां फैलाई गई हैं और हमें इन्हीं गलतफहमियों को दूर करना होगा. मुझे खुशी है कि हाल के सालों में बीजेपी और मुस्लिम समुदाय के बीच फासले कम हुए हैं.’
यह पूछे जाने पर कि मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में देश का मुसलमान स्वीकार करेगा, अंसारी ने कहा, ‘गुजरात के विकास में वहां के मुसलमानों की हिस्सेदारी रही होगी, तभी तो उनका दिल बदला. हमें पूरी उम्मीद है कि उनको लेकर पूरे देश के मुसलमानों का दिल बदलेगा. उनके विकास का मॉडल और सामाजिक सुरक्षा सबसे अहम बिंदु है. यही बातें सभी को जोड़ रही हैं.’
मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की हो रही मांग के संदर्भ में अंसारी ने कहा, ‘मोदी ने विकास के जरिए खुद को एक लोकप्रिय नेता के तौर पर साबित किया है. मेरा मानना है कि पार्टी जिसे भी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाती है, वह देश का नेतृत्व करने में पूरी तरह सक्षम होगा.’
अंसारी ने बीजेपी की सांप्रदायिकता की कथित छवि के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हमारी विचारधारा सबको साथ लेकर चलने की है. वैसे धर्मनिरपेक्षता किसी एक दल की ठेकेदारी नहीं हो सकती.’
आगामी लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय को पार्टी से जोड़ने के बारे उन्होंने कहा, ‘हम अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं. मुसलमान कांग्रेस और दूसरे दलों को समझ चुका है. चीजें बदली हैं और लोगों की सोच बदली है. हमारी विचारधारा को लेकर जो गलतफहमियां फैलाई गई हैं, हम उन्हें दूर करने की कोशिश करेंगे.’