प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चिकित्सक दिवस के अवसर पर कहा कि वह चिकित्सक समुदाय के प्रयासों को सलाम करते हैं और कामना करते हैं कि स्वस्थ भारत बनाने के उनके प्रयासों को सफलता मिले.
विख्यात चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बिधान चन्द्र राय के जन्म दिवस और पुण्य तिथि के दिन भारत में चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. डॉ. राय को 1961 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री ने चिकित्सक दिवस के अवसर पर देश के चिकित्सकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया.
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘मैं चिकित्सक दिवस पर चिकित्सक समुदाय के प्रयासों को सलाम करता हूं और कामना करता हूं कि स्वस्थ भारत बनाने के प्रयासों को सफलता मिले.’