scorecardresearch
 

नॉर्थ-ईस्‍ट को लुभाने में जुटे मोदी, '8 राज्‍यों में देश की किस्‍मत बदलने की क्षमता'

नरेंद्र मोदी वादों और लुभावनी बातों के जरिए देश के उत्तर-पूर्वी राज्‍यों के लोगों का दिल जीतने की कोशिश में जुट गए हैं. मोदी ने कहा कि वे चुनाव जीतने के बाद नॉर्थ-ईस्‍ट के विकास का वादा करते हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नरेंद्र मोदी वादों और लुभावनी बातों के जरिए देश के उत्तर-पूर्वी राज्‍यों के लोगों का दिल जीतने की कोशिश में जुट गए हैं. मोदी ने कहा कि वे चुनाव जीतने के बाद नॉर्थ-ईस्‍ट के विकास का वादा करते हैं.

Advertisement

इम्‍फाल की रैली में नरेंद्र मोदी ने यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पास नॉर्थ-ईस्‍ट के विकास की कोई नीति नहीं है. उन्‍होंने कहा कि अब तक गलत नीतियों के कारण देश के इस हिस्‍से को नजरअंदाज किया जाता रहा है.

सियासी प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार को आरोप-प्रत्‍यारोप से बचकर न्‍याय करना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि अभी देश में राजनीतिक इच्‍छाशक्ति की भारी कमी है.

हाल ही में दिल्‍ली में उत्तर-पूर्व के छात्र नीडो तानियान की मौत पर दुख जताते हुए मोदी ने कहा कि वे उस परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं. उन्‍होंने दिल्‍ली में नीडो की मौत को 'राष्‍ट्रीय शर्म' करार दिया.

स्‍थानीय लोगों का मन मोहने की कोशिश करते हुए मोदी ने कहा कि नॉर्थ-ईस्‍ट के 8 राज्‍य देश का भाग्‍य बदलने वाले हैं. उन्‍होंने कहा, 'अष्‍टलक्ष्‍मी कमल पर विराजती हैं'. मोदी ने कहा कि आतंकवाद और घुसपैठ यहां की बड़ी समस्‍याएं है. इन पर लगाम कसने की जरूरत है.

Advertisement

मोदी ने देश के विकास में भ्रष्‍टाचार को बड़ी समस्‍या बताया. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर एक-एक रुपये का हिसाब मांगा जाएगा. उन्‍होंने दावा किया कि भारत का कालाधान विदेश से वापस लाएंगे. उन्‍होंने कहा कि जनता जानती है कि यह कालाधन आखिर किसका है.

Advertisement
Advertisement