प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महालय के शुभ अवसर पर देशवासियों को मंगलवार को बधाई दी. यह मांगलिक पर्व दुर्गा पूजा से सात दिन पहले नए चांद के महत्व को दर्शाता है.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों की इस पर्व की बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘शुभो महालय.’
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में मोदी ने कहा, ‘शुभो महालय! त्योहारों का यह मौसम हमारे जीवन में उल्लास, शांति और समृद्धि लेकर आए.’
महालय का पर्व नवरात्र के प्रारंभ और पितृपक्ष के अंत का प्रतीक है.