जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 पर अपने रुख में लचीलापन लाते हुए बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बात पर चर्चा की जानी चाहिए कि इस संवैधानिक प्रावधान से राज्य को कोई फायदा हुआ है या नहीं. पार्टी ने संकेत दिया कि अगर इस तरह के विचार उभरकर आये तब वह इसे रद्द करने की मांग को छोड़ सकती है.
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद राज्य में अपनी पहली रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे के विभिन्न आयामों पर चर्चा कर रही है. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के विचारों का समर्थन किया कि जिसमें राजनाथ ने ललकार रैली में कहा था कि अगर अनुच्छेद-370 लाभदायक साबित हुआ तब उनकी पार्टी इसका समर्थन करेगी.
यह बीजेपी के उस रुख के खिलाफ है जिसमें भारत में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिये जाने वाले अनुच्छेद को पूर्ण रूप से रद्द करने की मांग जा रही थी. इस प्रावधान का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में राज्य में महिलाओं को समान अधिकार नहीं दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के परिवार का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा, ‘अगर उमर ने कश्मीर से बाहर विवाह किया, तो उनका नागरिक के रूप में अधिकार बना हुआ है जबकि उनकी बहन सारा का अधिकार इसी वजह से समाप्त हो जाता है. क्या यह राज्य में महिलाओं के साथ भेदभाव नहीं है?’ चीन से संबंधित नीति पर केंद्र पर निशाना साधते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि चीन की ओर से भारत से लगी सीमा पर ग्रामीणों को सीमा कार्ड बांटा गया है.
उन्होंने कहा, ‘मैं पूछना चाहता हूं कि क्या हमारा दूरसंचार मंत्रालय इसे उपलब्ध नहीं कर सकता.’ मोदी ने संविधान के 73वें संशोधन का भी उल्लेख किया जिसके तहत पंचायतों को वित्तीय अधिकार प्रदान किये गए हैं.
नेशनल कांफ्रेंस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘जो लोग स्वायत्ता की बात करते हैं, वे ही अपने निर्वाचित स्थानीय निकयों को इसे प्रदान करने को तैयार नहीं हैं. राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक कानून जम्मू-कश्मीर को छोड़कर अन्य सभी जगहों पर लागू है.
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि 60 वर्षों से वे पृथक राज्य (स्वायत्ता) की बात कर रहे हैं, लेकिन लोगों को क्या मिला? उन्होंने कहा कि कुछ भी नहीं मिला और कोई जवाबदेही नहीं है. अलग राज्य के नाम पर अलगाववाद को बढ़ावा दिया जा रहा है.
मोदी ने कहा, ‘अच्छा यह होता कि वे बेहतर राज्य (सुपर स्टेट) बनाने पर ध्यान देते.’ राज्य सरकार के आंकड़ों में प्रदेश में रिकार्ड संख्या में पर्यटक आने की बात कही गई है हालांकि मोदी ने दावा किया कि राज्य में पर्यटन प्रभावित हुआ है.
राज्य सरकार के आंकड़ों में प्रदेश में रिकार्ड संख्या में पर्यटक आने का उल्लेख किया गया है हालांकि मोदी ने राज्य में पर्यटन के प्रभावित होने का दावा किया. मोदी ने कहा, ‘यहां पर्यटन प्रभावित हो रहा है. पर्यटक हिमाचल प्रदेश जा रहे हैं. सौंदर्य और श्रद्धा के लिए अच्छा पर्यटन हैं यहां पर.’
हिन्दी सिनेमा के 100 वर्ष पूरा होने का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा, ‘यहां काफी फिल्मों की शूटिंग होती है. जम्मू-कश्मीर में क्यों नहीं फिल्म संस्थान स्थापित किया गया? यह दुखद है कि उनकी रुचि विकास में नहीं है.’ उन्होंने यह भी कहा कि लद्दाख क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार लेह के रास्ते कैलाश मानसरोबर के मार्ग पर क्यों नहीं विचार करती है? इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी चीन के साथ सीमा समझौता के विषय को संसद में उठायेगी.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘हाल ही में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चीन गए थे, जहां उन्होंने चीन के साथ सीमा सहयोग समझौता किया था, जिसमें कई विवादास्पद उपबंध हैं.’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने समझौता करने से पहले संसद को विश्वास में लेना जरूरी नहीं समझा.