scorecardresearch
 

क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट को मंजूर, नरेंद्र मोदी के खिलाफ सेल्फी केस बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोलिंग बूथ के पास अपने पार्टी चिन्ह 'कमल' के साथ सेल्फी लेने के मामले में बड़ी राहत मिली है. अहमदाबाद ग्रामीण कोर्ट ने गुजरात पुलिस के क्राइम ब्रांच की क्लोजर रिपोर्ट को मंजूर कर लिया है.

Advertisement
X
जब पोलिंग बूथ के बाहर नरेंद्र मोदी ने ली थी अपनी सेल्फी
जब पोलिंग बूथ के बाहर नरेंद्र मोदी ने ली थी अपनी सेल्फी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोलिंग बूथ के पास अपने पार्टी चिन्ह 'कमल' के साथ सेल्फी लेने के मामले में बड़ी राहत मिली है. अहमदाबाद ग्रामीण कोर्ट ने गुजरात पुलिस के क्राइम ब्रांच की क्लोजर रिपोर्ट को मंजूर कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, 30 अप्रैल को नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के रणिप इलाके में वोट डालने के बाद अपनी पार्टी चिन्ह के साथ सेल्फी ली, फिर उसे ट्विटर पर पोस्ट कर वोट की अपील की. इसके बाद सियासी बवाल शुरू हो गया. चुनाव आयोग ने भी इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए आपत्ति जताई थी.

हालांकि, जांच के बाद गुजरात पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मोदी ने पोलिंग बूथ से 100 मीटर के दायरे से बाहर जाकर सेल्फी ली, इसलिए आचार संहिता के उल्लंघन का मामला नहीं बनता.

Advertisement
Advertisement