दिल्ली में बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की जो भी कल्याणकारी योजनाएं हैं उनको जनता तक पहुंचाना चाहिए. सरकार के विकास के एजेंडे को आगे लेकर जाना चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब कल्याण के एजेंडा पर फोकस करने की बात कही. उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की जो कल्पना है उसे साकार करने में सभी को जुटना है. केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कैसे समाज के गरीब वर्ग के आर्थिक सशक्तिकरण को मजबूत किया है, यह बात लोगों तक पहुंचनी चाहिए.
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों के सीएम वहीं दूसरे राज्य की अच्छी योजनाओं को भी अपने यहां लागू करें. दिल्ली में घंटे भर चली इस बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों में शुरू की गईं लोक कल्याणकारी योजनाएं प्रेजेंटेशन भी दिया. खास तौर से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने कर्ज माफी और गेहूं खरीद को लेकर किसानों के लिए जो योजनाएं शुरू की गई हैं उसके बारे में मीटिंग में सब को अवगत कराया.
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार द्वारा 3 साल में किए गए कामों की सराहना करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी ऐतिहासिक काम है. बैठक में सभी ने संकल्प लिया कि पीएम के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा.
बैठक की जानकारी देते हुए बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि जहां-जहां बीजेपी की सरकार है वहां हम आगे इन योजनाओं को बढ़ा रहे हैं. सुशासन और विकास के कामों को जनता तक कैसे पहुंचे इस पर पूरा जोर है. उनके हित के लिए काम किया गया है. गरीब के जीवन स्तर में परिवर्तन लाया जाए.
भूपेंद्र यादव का कहना है कि इस बैठक में यही चर्चा की गई और बैठक में सभी को संदेश दिया गया है कि हम सामाजिक, भौगोलिक और आदमी तौर से अपना विस्तार करें. जहां हमारी सरकार है वहां तो हम आगे बढ़ ही रहे हैं साथ ही जहां-जहां हमारी सरकारी नहीं है वहां भी हम लोग आगे बढ़ रहे हैं. इस बैठक में 13 राज्यों के मुख्यमंत्री और पांच राज्यों के उपमुख्यमंत्री शामिल थे. पिछली बैठक 27 अगस्त 2016 को हुई थी.