गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान करने के लिए इतालवी मरीन्स को स्वदेश जाने की अनुमति देने तथा भारतीय सैनिकों के सिर काटे जाने के बावजूद पाकिस्तान के प्रति नरम रुख अपनाने के लिए केंद्र को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सैनिकों का सिर काटने वाले को सरकार भोज देती है.
एमसीसी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स और भारत चैम्बर ऑफ कॉमर्स के निमंत्रण पर कोलकाता आए मोदी व्यापार समुदाय के 800 प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे.
मोदी ने पुराने मुद्दे उठाकर पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा की बखिया उधेड़ी. उन्होंने कहा पूर्व विदेश मंत्री ने विदेश में देश की बेइज्जती कराई थी. मोदी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विदेश नीति में केंद्र सरकार फेल है. इटली के नौसैनिकों पर केंद्र की नीति लचर रही है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की अजमेर यात्रा के दौरान खूब खातिरदारी की गई थी. भारतीय सैनिकों के साथ पाकिस्तान की अमानवीय हरकत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की खातिरदारी की जरूरत पर बीजेपी सहित विपक्षी दलों ने सवाल उठाए थे.
उम्मीद के मुताबिक मोदी ने यहां भी गुजरात के विकास के नाम पर जमकर अपनी पीठ थपथपाई और केंद्र सरकार के गवर्नेंस को फिसड्डी बताया. मोदी ने कहा कि आज गुजरात के विकास की हर जगह चर्चा है. मोदी ने बताया कि देश का कृषि विकास दर 2 प्रतिशत है जबकि गुजरात का 10 प्रतिशत. साथ ही मोदी ने केंद्र सरकार पर हमला तेज करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश के संघीय ढांचे को कमजोर किया है. यूपीए सरकार हमेशा राज्यों के साथ भेदभाव करती है. बंगाल की भी केंद्र सरकार अनदेखी कर रही है, जबकि अटल जी ने बंगाल के साथ पूरा न्याय किया था.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिणेश्वर काली मंदिर और बेलुर मठ की यात्रा के साथ कोलकाता में अपने दिन की शुरुआत की.