पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के जश्न के बीच
सूरत की एक बेकरी ने विशालकाय बर्थडे केक बनाने की तैयारी की है. इस केक को कल बनाया जाएगा. वहीं
गुजरात सरकार ने भी चार नए रिकॉर्ड बनाने की योजना बनाई है. इनमें से तीन रिकॉर्ड इंटरनेशनल लेवल के और एक नेशनल लेवल का होगा.
पिरामिड के आकार का यह केक सूरत की अतुल बेकरी बना रही है. इसके लिए बेकरी ने ग्रामीण महिलाओं के लिए काम करने वाली स्वयंसेवी संस्था शक्ति फाउंडेशन से मदद ली है. मोदी के बर्थडे के लिए केक 8 फीट लंबा होगा और इसका वजन करीब 2.5 टन होगा. अगर पीएम मोदी के बर्थडे पर ऐसा केक बन जाता है तो यह एक विश्व रिकाॅर्ड होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के लिए इस केक को 20 शेफ मिलकर तैयार करेंगे. इसे चोको बेरी फ्लेवर में बनाया जाएगा और इसमें 10,000 ब्लाॅक्स होंगे. मोदी के बर्थडे का केक अगर इस साइज में रेडी हो जाता है तो इसे डिब्बों में रखकर बांटने की योजना है.
गुजरात सरकार की भी तैयारी
गुजरात के नवसिरी जिले में चार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स बनाने की तैयारी चल रही है. ये रिकॉर्ड्स गुजरात सरकार द्वारा मोदी के जन्मदिन पर आयोजित समारोह में बनाए जाने की योजना है.
1: एक स्थान पर अधिक से अधिक व्हीलचेयर्स पर लोगों को एकत्रित किए जाने की योजना है, जो लोगो के आकार में दिखें. इससे पहले इस तरह का रिकॉर्ड अमेरिका में 2010 में बनाया गया था.
2: दूसरा रिकॉर्ड 1,000 बधिरों को हियरिंग एड्स देकर बनाया जाएगा. ऐसा रिकॉर्ड अभी तक ऑस्ट्रेलिया के नाम है.
3: 1500 ऑयल लैंप एक जगह जलाकर भी रिकाॅर्ड बनाने की योजना बनी है.
4: गुजरात सरकार 11,223 दिव्यांगों को 17,000 किट्स बांटेगी.
इन आयोजनों के मौके पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.