गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 'स्वेच्छाचारी' कांग्रेस सरकार को सत्ता से खदेड़ने का आह्वान किया है. बीजेपी की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी मजाक उड़ाया.
नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि कांग्रेस और रुपये में एकसाथ गिरावट हो रही है. मोदी ने कहा, 'इन दिनों, कांग्रेस और रुपये में गिरावट की होड़ मची है. हर रोज दोनों में होड़ रहती है कि कौन ज्यादा गिर सकता है.'
नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया, 'देश नष्ट होता जा रहा है, लेकिन सरकार कुछ भी नहीं कर रही है.'
गौरतलब है कि रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सबसे निचले स्तर तक गिर गया है और इसकी कीमत लगभग 60 रुपये प्रति डॉलर पहुंच गई है.
कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पिछले तीन वर्षों से लगातार कई घोटालों के आरोपों से घिरी रही है. मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि यूपीए सरकार द्वारा अपनी उपलब्धियों को गिनाने के लिए शुरू किए गए लाखों-अरबों रुपयों वाले विज्ञापन भी पिछले कुछ दिनों से हटा लिए गए हैं. मोदी ने जोर देकर कहा कि उन्होंने इन विज्ञापन अभियानों पर सवालिया निशान उठाए थे.
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'देश के लोगों का भविष्य कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित नहीं है.' चुनाव प्रचार अभियान की कमान थामने के बाद नरेंद्र मोदी रविवार को पहली सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे.
जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 60वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पंजाब और जम्मू-कश्मीर की सीमा पर स्थित कस्बे में रैली आयोजित की गई थी.
बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व इस रैली से दूर रहा, वहीं मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और बीजेपी नेता शांता कुमार इस मौके पर मौजूद थे.