गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही एक मौलवी की टोपी पहनने से इनकार कर दिया था लेकिन सोशल मीडिया पर मोदी ने यह टोपी पहन ली है. दरअसल अब तक हिंदी और अंग्रेजी में ट्विटर पर अपनी बात पोस्ट करने वाले मोदी अब उर्दू में भी पोस्ट किया करेंगे.
नरेंद्र मोदी का जो ट्वीट अबतक हिंदी-अंग्रेजी में हुआ करता था, अब वो 12 भाषाओं में होगा. इतना ही नहीं उर्दू ट्वीट पर मोदी खासा ध्यान दे रहे हैं और इसी वजह से उनका का उर्दू में ट्वीट शुरू भी हो गया है.
नरेंद्र मोदी के उर्दू ट्वीट के अकाउंट से अबतक 9 ट्वीट किए जा चुके हैं. मोदी के आखिरी उर्दू ट्वीट में क्या लिखा है, वो भी जानिए...
मोदी ने लिखा है- सहकारी क्षेत्र के अपने क्षितिज का विस्तार करने, गुणात्मक परिवर्तन लाने और समाज की एक ताकत के रूप में उभरने की जरूरत है. हिन्दी इंगिलश और ऊर्दू के अलावा मोदी का ट्वीट कुल 12 भाषाओं में होगा और इनमें से फिलहाल 9 भाषाओं में ट्वीट शुरू हो गया है.