‘गूगल बिग टेंट एक्टिवेट समिट’ 2013 को संबोधित करने के लिए भारत से सिर्फ एक मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया है और वे हैं नरेन्द्र मोदी. 21 मार्च को गूगल प्लस हैंगआउट के माध्यम से होने वाले इस सम्मेलन का थीम ‘राजनीति में प्रौद्योगिकी’ है.
राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, संबोधन से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री गूगल इंटरनेशनल के अध्यक्ष एरिक समिद से गूगल प्लस हैंगआउट के माध्यम से बात करेंगे.
इस सम्मेलन में एरिक के अलावा ब्रिटिश अखबार ‘द गार्डियन’ के प्रधान संपादक एलन रसब्रिडगर और वर्ष 2008 से 2012 के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रचार के उपनिदेशक रहे स्टीफन कटर भी शामिल होंगे.
विज्ञप्ति के अनुसार, मोदी भारत से एकमात्र मुख्यमंत्री हैं जिन्हें सम्मेलन में बोलने के लिए बुलाया गया है.