कैबिनेट विस्तार को लेकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात चल रही है. पीएम के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद है. प्रधानमंत्री रविवार को अपनी कैबिनेट का विस्तार करेंगे.
गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर दिल्ली आने को तैयार हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक मनोहर पर्रिकर रक्षामंत्री का पदभार संभाल सकते हैं. इसके अलावा जगत प्रकाश नड्डा के साथ दस लोगों को भी केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.
इसके पहले बुधवार शाम मनोहर पर्रिकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास सात रेसकोर्स पर मुलाकात की. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कैबिनेट का विस्तार करेंगे . सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पर्रिकर दिल्ली आने के लिए तैयार हो गए हैं और रविवार को वो मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
पणजी में 25 अक्टूबर को अपने आवास 'महालक्ष्मी' पर इंडिया टुडे के साथ साक्षात्कार में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने इन अटकलों को खारिज कर दिया था कि केंद्रीय कैबिनेट में एक पद उनके हिस्से आ सकता है. पर्रिकर ने सीधे कहा, 'मोदी ने मुझसे कभी इस बारे में नहीं कहा, यदि इस बारे में मुझसे कहते हैं, तो विचार करूंगा. अफवाहों पर मैं ध्यान नहीं देता.' उन्होंने कहा, 'मैं पुल तभी पार करूंगा, जब वो मेरे सामने आएगी.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पर्रिकर की मुलाकात के बाद इस ऑफर पर मुहर लगने की संभावना बढ़ गई है. हालांकि मुलाकात के बाद पर्रिकर ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ उनकी बाचतीच गोवा से संबंधित मुद्दों को लेकर थी.
केंद्रीय कैबिनेट में मनोहर पर्रिकर के शामिल होने की अटकलें मोदी सरकार के कैबिनेट गठन के समय से ही लगती रही है. 27 मई को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि आने वाले हफ्तों में जल्द ही एक फुल टाइम रक्षामंत्री की नियुक्ति हो सकती है.