scorecardresearch
 

अब यूपी की जाट बेल्ट में गरजेंगे नरेंद्र मोदी

कानपुर, बुंदेलखंड के झांसी और अवध क्षेत्र के बहराइच इलाके के बाद बीजेपी के रणनीतिकारों ने पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की यूपी में चौथी रैली आगरा में कराने की योजना तैयार की है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

कानपुर , बुंदेलखंड के झांसी और अवध क्षेत्र के बहराइच इलाके के बाद बीजेपी के रणनीतिकारों ने पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की यूपी में चौथी रैली आगरा में कराने की योजना तैयार की है.

Advertisement

मुजफ्फरनगर दंगों के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में बने माहौल को और गरमाने की चलते पार्टी थिंकटैंक ने मोदी की रैली के लिए आगरा का चुनाव किया है. इस रैली के जरिए पार्टी पश्चिमी यूपी के जाट मतदाताओं के बीजेपी से जुड़ाव का आकलन भी करेगी.

पहले यह रैली बनारस में कराए जाने की बात कही जा रही थी लेकिन पार्टी ने आगरा का चुनाव कर पश्चिमी जिलों में भी आक्रामक चुनावी अभियान का आगाज करने का निर्णय लिया.

पार्टी के सूत्रों का कहना है कि 30 अक्टूबर को मथुरा के जाट बेल्ट बाजना में बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी की रैली में मिले जाटों के समर्थन से उत्साहित पार्टी ने अचानक मोदी को भी इन मतदाताओं को उतारने का निर्णय लिया ताकि इस समुदाय में मुसलमानों के प्रति पनप रहे आक्रोश को 'कैश' कराया जा सके.

Advertisement

पश्चिमी यूपी के जाट बेल्ट में अबतक खासा प्रभाव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पुत्र और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह की मुजफ्फरनगर दंगों के वक्त बरती गई उदासीनता से भी जाट इनसे नाराज चल रहे हैं. बीजेपी इस स्थिति का फायदा उठाने के लिए इन्हें अपनी तरफ मोड़ना चाहती है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी बताते हैं कि यह रैली आगरा के कोठी मीना बाजार में होगी जिसे मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भी संबोधित करेंगे.

उधर, पटना में नरेंद्र मोदी की रैली से पहले सीरियल ब्लास्ट और बहराइच में इंडियन मुजाहिदीन के गुर्गे अफजल उस्मानी की गिरफ्तारी के बार से 8 नवंबर को बहराइच में होने वाली मोदी की रैली के लिए गुजरात के पुलिस अफसरों का एक दल 4 नवंबर को शहर पहुंच गया है. इन अधिकारियों ने शहर के सुहेलदेव रैली स्थल पुहंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. रैली स्थल पर गुजरात पुलिस की ओर से भी तीन चक्रों की सुरक्षा व्यवस्था की जानी है.

Advertisement
Advertisement