scorecardresearch
 

रेस्तरां ने बिल में किया कांग्रेस के करप्शन पर व्यंग्य, अब मोदी ने ली चुटकी

मंगलवार को बीजेपी की कैंपेन कमेटी के मुखिया और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपीए के करप्शन पर व्यंग्य करता बिल ग्राहकों को देने वाले मुंबई के अदिति रेस्तरां के पक्ष में ट्वीट किया. उन्होंने ट्विटर पर रेस्तरां के बिल की तस्वीर और एक खबर का लिंक पोस्ट करते हुए लिखा कि ये यूपीए सरकार की असहनशीलता की हद है.

Advertisement
X
यही है अदिति रेस्तरां का व्यंग्य भरा बिला
यही है अदिति रेस्तरां का व्यंग्य भरा बिला

मंगलवार को बीजेपी की कैंपेन कमेटी के मुखिया और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपीए के करप्शन पर व्यंग्य करता बिल ग्राहकों को देने वाले मुंबई के अदिति रेस्तरां के पक्ष में ट्वीट किया. उन्होंने ट्विटर पर रेस्तरां के बिल की तस्वीर और एक खबर का लिंक पोस्ट करते हुए लिखा कि ये यूपीए सरकार की असहनशीलता की हद है.

Advertisement

मुंबई के पारेल इलाके का रेस्तरां अदिति अपने अनोखे बिल को लेकर चर्चा में है. रेस्तरां में जब बिल मिलता है, तो उसमें नीचे की तरफ एक अलग सा वाक्य लिखा होता है. एसी रेस्तरां पर लग्जरी टैक्स लगाने की यूपीए सरकार की नीति का विरोध करते हुए बिल के आखिरी में छपा होता है कि ‘यूपीए सरकार की नीतियों के मुताबिक पैसे खाना (मसलन, 2 जी घोटाला, कोयला घोटाला) एक जरूरत है, जबकि रेस्तरां में खाना खाना एक लग्जरी.’जैसे ही इस नए किस्म के बिल ने सुर्खियों में जगह बनाई, कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने विरोध जताकर रेस्तरां बंद करवा दिया. इसी खबर के बारे में बात करते हुए मोदी ने इसे यूपीए की असहनशीलता की हद बताया है.

दिल्ली से आए रेस्तरां बंद करवाने के आदेश

सूत्रों के मुताबिक रेस्तरां बंद करवाने पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ता कह रहे थे कि उन्हें दिल्ली के आलाकमान से ऐसा करने के आदेश मिले हैं. तीन दर्जन प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व एक पार्टी विधायक और यूथ कांग्रेस के कुछ नेता कर रहे थे. रेस्तरां बंद करवाने के बाद उन्होंने भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में रेस्तरां के मालिक के खिलाफ मानहानि का मामला भी दर्ज करवाया.

Advertisement

कैसे आया चर्चा में बिल

परेल इलाके में केईएम अस्पताल है. यहां आने वाले कई लोग खाने के लिए अदि्ति रेस्तरां का रुख करते हैं. पिछले दिनों अस्पताल पहुंचे कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता अदिति में खाना खाने पहुंचे. उन्होंने जब बिला देखा, तो इसकी तस्वीर खींचकर दिल्ली में पार्टी नेताओं को भेजी. यूथ कांग्रेस नेता के मुताबिक इसके बाद हमें शिकायत दर्ज करवाने का निर्देश मिला.

Advertisement
Advertisement