गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी के पार्टी पदों पर बने रहने के फैसले का स्वागत किया.
पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के बीजेपी की महत्वपूर्ण निकायों में आडवाणी के बने रहने के फैसले की घोषणा के बाद मोदी ने ट्विट किया है, 'मैंने कल ही (सोमवार) कहा था कि आडवाणी जी लाखों कार्यकर्ताओं को निराश नहीं करेंगे. आज मैं पूरे दिल से उनके फैसले का स्वागत करता हूं.'
उल्लेखनीय है कि बीजेपी की अगले लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार समिति की कमान मोदी को सौंपे जाने से नाराज आडवाणी ने सोमवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी के संसदीय बोर्ड के सभी महत्वपूर्ण निकायों में बने रहने का आग्रह स्वीकार करने के बारे में अब आडवाणी को फैसला लेना है.