scorecardresearch
 

आज लोहा मांगने वाले नरेंद्र मोदी कल को बीवी भी मांग सकते हैं, बोले कांग्रेस नेता

झारखंड सरकार के पशुपालन मंत्री मन्नान मलिक का कहना है कि नरेंद्र मोदी आजकल सरदार पटेल की प्रतिमा के लिए लोहा मांग रहे हैं और हो सकता है कि कल को वो पत्नी भी मांगे.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

ऐसा लगता है कि आजकल सियासत में नरेंद्र मोदी पर बेतुकी बयानबाजी का सीजन चल रहा है. पहले सीनियर कांग्रेस नेता बीके हरिप्रासद ने मोदी की तुलना युगांडा के तानाशाह प्रशासक से की. अब झारखंड सरकार के पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा है कि नरेंद्र मोदी आजकल सरदार पटेल की प्रतिमा के लिए लोहा मांग रहे हैं और हो सकता है कि कल को वो पत्नी भी मांगे.

Advertisement

मन्नान मल्लिक ने कहा, 'पहले बीजेपी वाले अयोध्या में राममंदिर बनाने के लिए ईंट मांगते थे. अब मोदी लोहा मांग रहे हैं. बाद में वे सोना मांगेंगे और एक समय ऐसा भी आएगा जब वो लोगों से पत्नी मागेंगे.क्योंकि मोदी बेवा(विधुर) हैं.'

झारखंड के पशुपालन मंत्री के इस बयान पर बवाल खड़ा हो गया है. झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रबींद्र राय ने मंत्री को पद से हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा, 'पशुपालन मंत्री मानसिक रूप से बीमार हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उन्हें तुरंत अपनी कैबिनेट से हटा देना चाहिए. मानसिक रूप से बीमार शख्स मंत्री कैसे बना रह सकता है.'

इस बीच झारखंड कांग्रेस ने अपने नेता के इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शैलेश सिन्हा ने कहा, 'हमें इस बयान के बारे में पता चला है. हम इस बयान को खारिज करते हैं. राजनीति में इस तरह की भाषा की कोई जगह नहीं है.' गौरतलब है कि मन्नान मलिक झारखंड सरकार में कांग्रेस के कोटे से मंत्री हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि रविवार को नरेंद्र मोदी ने रांची में विजय संकल्प रैली की थी. उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस को सूबे की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया था.

Advertisement
Advertisement