scorecardresearch
 

कर्नाटक: CM एचडी कुमारस्वामी ने जारी किया ऑडियो टेप, 'सरकार गिराने' की कोशिश का आरोप

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी द्वारा ऑडियो टेप जारी करने के बाद कांग्रेस में खलबली मची है. पार्टी ने दल-बदल निरोधक कानून के तहत 4 कांग्रेसी बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया है. यह वही विधायक हैं जो कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे.

Advertisement
X
कुमारस्वामी (तस्वीर - फेसबुक)
कुमारस्वामी (तस्वीर - फेसबुक)

Advertisement

कर्नाटक में मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी द्वारा शुक्रवार को एक ऑडियो टेप जारी करने के बाद दल-बदल के आरोपों को लेकर राजनीतिक जंग और तेज हो गई. टेप के बारे में कहा जा रहा है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा गठबंधन सरकार को अलग-थलग करने की मंशा से जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) के विधायक के साथ डील करने का प्रयास कर रहे हैं.

हालांकि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष येदियुरप्पा ने इस ऑडियो को 'फर्जी' करार दिया है और कहा कि यह पूरी तरह से 'मनगढंत कहानी' है. साथ ही येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री के इस दावे को खारिज किया कि उन्होंने ऑडियो में विधानसभा अध्यक्ष को '50 करोड़ रुपये' की पेशकश के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'अगर ये (आरोप) साबित होते हैं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. अगर मैंने इस (स्पीकर के बारे में) तरह की बात की है, अगर यह साबित होता है तो मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा और राजनीति छोड़ दूंगा.'

Advertisement

इस बीच, ऑडियो टेप जारी होने के बाद कांग्रेस में खलबली मची है. पार्टी ने दल-बदल निरोधक कानून के तहत 4 कांग्रेसी बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया है. यह वही विधायक हैं जो कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे.

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने कहा कि वह विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार को पत्र लिखकर बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे. उन्होंने कहा, 'बागी विधायकों रमेश जरकीहोली, उमेश जाधव, महेश कुमथली और बी नागेंद्र के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ये विधायक व्हिप के बावजूद 18 जनवरी और शुक्रवार को विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे. इन चारों एवं जेएन गणेश को छोड़कर बाकी सभी कांग्रेस विधायकों ने पार्टी विधायक दल की बैठक में शिरकत की. चारों विधायक बजट सत्र में भी शामिल नहीं हुए हैं.'

कर्नाटक कांग्रेस में अंदर ही अंदर राजनीतिक जंग छिड़ी हुई मान पड़ती है. बजट सत्र में विधायकों की उनुपस्थिति से कांग्रेस परेशान है. कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन का कहना है कि कर्नाटक में बीजेपी विपक्षी विधायकों को अपने खेमे में लाने के प्रयास में जुटी है. मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कहने पर सबकुछ हो रहा है.

Advertisement

कुमारस्वामी ने कहा, 'प्रधानमंत्री की जानकारी के बिना, ऐसा करना संभव है क्या? वह इस मुद्दे पर खुद को बेदाग साबित करें. यह सब मोदी और शाह करा रहे हैं.' साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस ऑडियो क्लिप को प्रधानमंत्री मोदी के पास भेजेंगे, जो दावा करते हैं कि वह 'इस देश के एकमात्र रक्षक' हैं.

उन्होंने कहा, 'आप (मोदी) अपना असली चेहरा सामने लाएं. दो ऑडियो क्लिप ऐसी हैं जिनमें येदियुरप्पा और जेडीएस विधायक नागनगौड़ा के बेटे शरण गौड़ा के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत रिकॉर्ड है. वह धन का लालच देकर नागनगौड़ा को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे थे.'

Advertisement
Advertisement