बीजेपी के पीएम उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज 63 साल के हो गए. मोदी ने इस बार अपना जन्मदिन अल्पसंख्यकों के नाम करने का ऐलान किया है. अहमदाबाद के जमालपुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने मोदी के लिए 64 किलो का केक काटा. इन लोगों का मानना है कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो जैसा विकास गुजरात में हुआ है वैसा ही विकास देश में भी होगा.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लाल कृष्ण आडवाणी, अरुण जटली और वेंकैया नायडू समेत कई नेताओं ने मोदी को फोन करके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
मोदी ने गांधीनगर में मां हीरा बा के आशीर्वाद से दिन शुरू किया. पीएम पद के लिए ताजपोशी के ऐलान के बाद वह पहली बार मां से मिले. इसके बाद वो सीधे अपने पुराने सहयोगी गुजरात परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष केशुभाई पटेल का आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचे. उन्होंने कहा, 'देश आज विश्वकर्मा दिवस मनाता है. यह श्रम और मजदूरों की गरिमा का दिन है. 17 सितंबर को ही सरदार पटेल ने हैदराबाद को निजामों के चंगुल से मुक्त कराया था.' मोदी ने कहा कि उन्हें मिल रही शुभकामनाएं और आशीर्वाद बेकार नहीं जाएंगे.
देखें: मोदी की कहानी तस्वीरों की जुबानी
ज्योतिषियों की मानें तो मोदी की कुंडली में राजयोग है, जो उनकी बाधाओं को दूर करेगा और उन्हें प्रधानमंत्री की गद्दी दिलाने में भी मदद करेगा. कुछ ग्रहों के कारण थोड़ी बाधाएं आ सकती हैं, मगर इस बार बनने वाले ग्रहों के प्रबल योग उन्हें स्थान दिलाकर ही रहेंगे.
पढ़ें: ज्योतिषियों का पूरा गणित
मोदी के जन्मदिन से बीजेपी की अल्पसंख्यक सेल अल्पसंख्यकों को पार्टी में शामिल करने की मुहिम शुरू कर रही है. मकसद है कम से कम एक लाख अल्पसंख्यकों को बीजेपी की सदस्यता दिलवाना. मोदी को जन्मदिन का तोहफा पीएम उम्मीदवारी के रूप में पहले ही मिल चुका है.
जन्मदिन पर खाइए मोदी-पेड़ा
मोदी के जन्मदिन की तैयारी धूमधाम से चल रही है. गुजरात के जामनगर में एक मिठाई विक्रेता ने मोदी की तस्वीर वाला पेड़ा बनाया है. इस पर मोदी के लिए शुभकामना भी है.
पढ़ें: BJP में मोदी युग की शुरुआत
वहीं, मुंबई के कुछ इंजीनियरों ने मिलकर मोदी के नाम से बैंड लॉन्च किया है. 'नमो एंथम' नाम से एक एलबम भी बनाया गया है. म्यूजिक ग्रुप का कहना है कि इससे मोदी के नेतृत्व को प्रेरणा मिलेगी.
हवन करेंगे, हवन करेंगे
मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली बीजेपी दफ्तर में हवन भी होगा. दिल्ली बीजेपी को मोदी मैजिक पर इतना भरोसा है कि 29 सितंबर को दिल्ली में होने वाली रैली को वीडियो स्क्रीन के जरिए जगह-जगह लाइव दिखाने का मेगा प्लान बना लिया है.
पढ़ें: ओबामा को पछाड़कर गूगल सर्च में नंबर 1 बने मोदी
पार्टी का दावा है कि रैली में तो पांच लाख लोग जुटेंगे ही, वीडियो स्क्रीन के ज़रिए भी दिल्ली में 100 जगहों पर मोदी का भाषण देखा जाएगा.