चीन की अपनी पहली यात्रा से पहले वहां की जनता से संवाद स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चीन की लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ‘सीना वेइबो’ पर आमद की और इस पर खाता खोलने वाले पहले भारतीय नेता बन गए.
मोदी ने ट्विटर और फेसबुक जैसे इस प्लेटफॉर्म पर चीनी भाषा में लिखा, 'हेलो चीन, वेइबो के माध्यम से चीनी दोस्तों के साथ बातचीत करने को लेकर उत्साहित.' मोदी के इस कदम पर मिलीजुली प्रतिक्रिया आई, जहां अधिकतर लोगों ने इसका स्वागत किया, वहीं कुछ ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावों का उल्लेख करते हुए भी टिप्पणी की.
मोदी के पहले पोस्ट पर सोमवार को 25000 से अधिक लोगों ने टिप्पणी की. भारतीय अधिकारियों ने बताया कि करीब 35.6 लाख लोगों ने सोमवार शाम तक सीना वेइबो पर मोदी की टिप्पणी को पढ़ा. इस वेबसाइट से 50 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं.
वेइबो का अर्थ माइक्रोब्लॉग है और यह वेबसाइट एक तरह से चीन के सरकारी मीडिया के सामने वैकल्पिक मीडिया बनकर उभरी है. चीन में ट्विटर और फेसबुक प्रतिबंधित हैं और वेइबो सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तौर पर उभरी है.
मोदी ने अपनी पहली टिप्पणी के बाद दिन में दूसरी पोस्ट की और भारत और चीन के बीच बौद्ध धर्म के माध्यम से जुड़ी कड़ियों को रेखांकित किया.
उन्होंने लिखा, 'मैं बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आप सभी को मेरी ओर से शुभकामनाएं देना चाहता हूं. आज हम भगवान बुद्ध के आदर्शों और मिशन को याद करते हैं, जिन्होंने सौहार्द और बंधुत्व का संदेश प्रसारित किया था और शांतिपूर्ण दुनिया की कल्पना की थी. बुद्ध, एशियाई देशों को जोड़ने वाली ताकत हैं. यह इस सदी को एशियाई सदी बनाने की मजबूत कड़ी बनकर उभर सकती है.'
- इनपुट भाषा