scorecardresearch
 

चीन के ट्विटर पर PM मोदी की एंट्री, स्वागत के साथ विवादों पर भी टिप्पणी

चीन की अपनी पहली यात्रा से पहले वहां की जनता से संवाद स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चीन की लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ‘सीना वेइबो’ पर आमद की और इस पर खाता खोलने वाले पहले भारतीय नेता बन गए.

Advertisement
X
Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi

चीन की अपनी पहली यात्रा से पहले वहां की जनता से संवाद स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चीन की लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ‘सीना वेइबो’ पर आमद की और इस पर खाता खोलने वाले पहले भारतीय नेता बन गए.

Advertisement

मोदी ने ट्विटर और फेसबुक जैसे इस प्लेटफॉर्म पर चीनी भाषा में लिखा, 'हेलो चीन, वेइबो के माध्यम से चीनी दोस्तों के साथ बातचीत करने को लेकर उत्साहित.' मोदी के इस कदम पर मिलीजुली प्रतिक्रिया आई, जहां अधिकतर लोगों ने इसका स्वागत किया, वहीं कुछ ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावों का उल्लेख करते हुए भी टिप्पणी की.

मोदी के पहले पोस्ट पर सोमवार को 25000 से अधिक लोगों ने टिप्पणी की. भारतीय अधिकारियों ने बताया कि करीब 35.6 लाख लोगों ने सोमवार शाम तक सीना वेइबो पर मोदी की टिप्पणी को पढ़ा. इस वेबसाइट से 50 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं.

वेइबो का अर्थ माइक्रोब्लॉग है और यह वेबसाइट एक तरह से चीन के सरकारी मीडिया के सामने वैकल्पिक मीडिया बनकर उभरी है. चीन में ट्विटर और फेसबुक प्रतिबंधित हैं और वेइबो सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तौर पर उभरी है.

Advertisement

मोदी ने अपनी पहली टिप्पणी के बाद दिन में दूसरी पोस्ट की और भारत और चीन के बीच बौद्ध धर्म के माध्यम से जुड़ी कड़ियों को रेखांकित किया.

उन्होंने लिखा, 'मैं बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आप सभी को मेरी ओर से शुभकामनाएं देना चाहता हूं. आज हम भगवान बुद्ध के आदर्शों और मिशन को याद करते हैं, जिन्होंने सौहार्द और बंधुत्व का संदेश प्रसारित किया था और शांतिपूर्ण दुनिया की कल्पना की थी. बुद्ध, एशियाई देशों को जोड़ने वाली ताकत हैं. यह इस सदी को एशियाई सदी बनाने की मजबूत कड़ी बनकर उभर सकती है.'

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement