scorecardresearch
 

मोदी के गुजरात लोकायुक्‍त के पर कतरने की तैयारी

नरेंद्र मोदी सरकार मंगलवार को गुजरात में नया लोकायुक्त बिल पेश करने जा रही है. इस बिल के मुताबिक लोकायुक्त की नियुक्ति का आखिरी फैसला मुख्यमंत्री का होगा. इसका सीधा मतलब यह होगा कि राज्‍य का सीएम ही अपने मन मुताबिक लोकायुक्‍त की नियुक्ति करेगा.

Advertisement
X

मोदी सरकार मंगलवार को गुजरात में नया लोकायुक्त बिल पेश करने जा रही है. इस बिल के मुताबिक लोकायुक्त की नियुक्ति का आखिरी फैसला मुख्यमंत्री का होगा. इसका सीधा मतलब यह होगा कि राज्‍य का सीएम ही अपने मन मुताबिक लोकायुक्‍त की नियुक्ति करेगा.

Advertisement

नए विधेयक में दो नए लोकायुक्त और चार उप लोकायुक्त का भी प्रावधान किया जा रहा है. राज्यपाल कमला बेनीवाल के जरिये लोकायुक्त की नियुक्ति को गुजरात की मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था.

संविधान के अनुसार राज्‍य में लोकायुक्‍त की नियुक्ति राज्‍यपाल राज्‍य हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के परामर्श पर करता है लेकिन इस बिल के बाद गुजरात में लोकायुक्‍त की नियुक्ति करने के लिए सीएम से परामर्श लेना ही होगा.

देश के 28 राज्‍यों में से 18 राज्‍यों में लोकायुक्‍त की नियुक्ति हो चुकी है. बाकी राज्‍य इसे लागू करने में थोड़ी ढिलाई बरत रहे हैं.

शिक्षा और सेहत में कम खर्च करता है गुजरात
गुजरात विधानसभा में मंगलवार को ही मोदी सरकार सीएजी की रिपोर्ट पेश करेगी, जिसे लेकर हंगामे की आशंका है. रिपोर्ट के मुताबिक गलत कर्ज नीति की वजह से गुजरात के सरकारी खजाने को काफी नुकसान पहुंचाया गया है.

Advertisement

सीएजी का मानना है कि बाकी राज्यों की तुलना में गुजरात ने शिक्षा और सेहत के क्षेत्र में कम खर्च किया है. विपक्ष का कहना है कि रिपोर्ट जानबूझकर आखिरी दिन पेश की जा रही है ताकि कोई सरकार के भ्रष्टाचार पर सवाल न उठा सके.

Advertisement
Advertisement