scorecardresearch
 

मोदी की चीनी समकक्ष को दी बधाई वायरल हुई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चीनी समकक्ष ली केचियांग को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की स्थापना की 94वीं वर्षगांठ पर दी शुभकामनाएं चीन में वायरल हो गई है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चीन के प्रधानमंत्री ली केचियांग (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चीन के प्रधानमंत्री ली केचियांग (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चीनी समकक्ष ली केचियांग को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की स्थापना की 94वीं वर्षगांठ पर दी शुभकामनाएं चीन में वायरल हो गई है.

Advertisement

चीन में मोदी के दीवाने
चीन की ट्विटर जैसी वेबसाइट 'वीबो' पर मोदी के करीब 1,00,000 फॉलोअर्स हैं. चीन के एकमात्र अंग्रेजी समाचारपत्र 'चाइना डेली' के उपसंदापक वैंग हो के अनुसार, मोदी ने बुधवार सुबह 'हैप्पी बर्थडे' संदेश भेजा. कुछ ही घंटों में यह संदेश पूरे चीन में री-ट्वीट हो गया.

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की स्थापना 1921 में हुई. चीन में इसकी 100वीं वर्षगांठ मनाने की योजना है. चीन में ट्विटर पर प्रतिबंध है और इसकी स्थानीय वेबसाइट वीबो देश में खबरें साझा करने का सर्वाधिक लोकप्रिय माध्यम है.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement