कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के दुष्प्रचार के खिलाफ भारत का रूख लगातार कड़ा होता जा रहा है. पीएम मोदी के बाद अब केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को पाकिस्तान पर जमकर भड़ास निकाली और कहा कि अगले साल PoK में तिरंगा लहराएंगे.
पाकिस्तान को लेकर सख्त रुख
कश्मीर में हिंसा को लेकर पाकिस्तान के लगातार हो-हल्ले के बीच शुक्रवार को मोदी सरकार ने सख्त रवैया अपनाते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों की आवाज उठाने और बलोचिस्तान में पाकिस्तान की कार्रवाई का मुद्दा उठाया था. इस ऐलान के एक दिन बाद ही केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को फिर पाकिस्तान पर हमला बोला.
तिरंगा यात्रा के दौरान दिया बयान
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने शनिवार को जम्मू में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया और कहा कि अगले साल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में तिरंगा लहराएंगे. उन्होंने कहा कि मुजफ्फराबाद में तिरंगा यात्रा का समापन होगा.
It is our moral & national responsibility to stand by our brothers in PoK & also Gilgit-Baltistan: Jitendra Singh pic.twitter.com/kyxS1d22r6
— ANI (@ANI_news) August 13, 2016
PoK की आजादी हमारा नैतिक दायित्व
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक आजादी की लड़ाई अभी बाकी है. अपने भाई जो पाक अधिकृत कश्मीर में हैं उन्हें स्वतंत्र कराना है. ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर, गितगित, बालिटिस्तान के इलाकों में पाकिस्तान का जुल्म सह रहे हमारे भाईयों को आजाद कराएं.
Actual culmination of 'Tiranga yatra' will be in Kotli,Muzaffarabad when we succeed in hoisting the tricolour of India in PoK-Jitendra Singh
— ANI (@ANI_news) August 13, 2016
मानवाधिकार उल्लंघन का मुद्दा उठाएंगे
जितेंद्र सिंह ने कहा, 'तिंरगा यात्रा की वास्तविक सफलता तब होगी, जब हम कोटली और मुजफ्फराबाद में तिरंगा फहरा सकेंगे क्योंकि यह दोनों इलाके पाक अधिकृत कश्मीर में आते हैं. इसके साथ ही हमें दुनिया का ध्यान पीओके में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन की ओर आकर्षित करने की जरूरत है.'