ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने बच्चों के नाम से बनाए गए फर्जी ट्विटर अकाउंट से तंग आ गए हैं. उन्होंने फेसबुक और ट्विटर पर लिखा है कि उनके बेटे अर्जुन और बेटी सारा के नाम से बनाए गए फर्जी ट्विटर अकाउंट पर भरोसा न करें. वे दोनों ट्विटर पर नहीं हैं.
लेकिन ऐसा क्या हुआ कि सचिन को सोशल मीडिया पर आकर सफाई देनी पड़ी. दरअसल सचिन की 16 साल की बेटी सारा तेंदुलकर के नाम से ट्विटर पर जो फर्जी अकाउंट मौजूद है, उससे कई राजनीतिक ट्वीट्स होने लगे थे. कई मौकों पर तो ऐसा लगा कि सारा खुलकर बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के समर्थन में हैं.
PS the survey was honest,
Rahul Gandhi got about 50 RTs and Modiji got
over 1000. Youth has decided Indias
PM
— Sara Tendulkar (@Imsara_st)
February 1,
2014
So as per the survey last night I
must say @naren
dramodi has got a huge fan base and he
is going to be our future prime minister!
— Sara Tendulkar (@Imsara_st) January 26,
2014
RT if you want Narendra Modi
as PM of the country!
— Sara
Tendulkar (@Imsara_st) January 25,
2014
इतना ही नहीं, सारा के फर्जी ट्विटर अकाउंट से कुछ मनगढ़ंत बातें भी लिखी गईं जिससे लगे कि यह असली अकाउंट है. कुछ मौकों पर सचिन के एसएमएस का जिक्र किया गया.
Earlier in the morning I wake up
with a text by dad "Happy world's
daughter's day Sara, I am a proud
father" Love you dad, it was super
cute
— Sara Tendulkar (@Imsara_st)
January 12,
2014
इतना ही नहीं, इस ट्विटर हैंडल से कई ज्वलंत मुद्दों पर भी ट्वीट किए गए. मसलन समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी में रखने वाली धारा 377 के खिलाफ लिखा गया.
RT if you want me to Join
Facebook!
— Sara Tendulkar
(@Imsara_st) December 27,
2013
No offense guys,bt ppl who think
supporting #sec377 is against
our culture r lame,sexual orientation shud be
decided by God nt Supreme
Court
— Sara Tendulkar
(@Imsara_st) December 11,
2013
सचिन कभी राजनीतिक बयान नहीं देते हैं. उनके ये ट्वीट उनके कुछ चाहने वालों तक गलत संदेश पहुंचा सकते थे या कुछ को निराश भी कर सकते थे. हालांकि सचिन की ताजा फेसबुक पोस्ट के बाद सारा के फर्जी ट्विटर अकाउंट से माफी मांगी गई है.
This is a account of a fan of tendulkar's family, no bad intentions I had. Sorry to Sachin sir, you are my God ( sachin_rt )
— Sara Tendulkar (@Imsara_st) February 1, 2014
सारा के नाम से बनाए गए फर्जी ट्विटर अकाउंट को करीब 3900 और अर्जुन के फर्जी ट्विटर अकाउंट को 3200 लोग फॉलो करते हैं.