scorecardresearch
 

ट्विटर पर मोदी बनाम केजरीवाल की जंग, टॉप ट्रेंड रहा #ModiScaredOfArvind

दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल सरकार खुलकर केंद्र सरकार के खिलाफ आ गई है. केजरीवाल के मंत्रियों का कहना है कि यह सब प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देशों के आधार पर हो रहा. पहले उप राज्यपाल और अब मोदी के खिलाफ हमले के बाद ट्विटर पर भी मोदी बनाम केजरीवाल की जंग शुरू हो गई है. ट्विटर पर आज टॉप ट्रेंड कर रहा है #ModiScaredOfArvind

Advertisement
X
ट्विटर का लोगो
ट्विटर का लोगो

दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल सरकार खुलकर केंद्र सरकार के खिलाफ आ गई है. केजरीवाल के मंत्रियों का कहना है कि यह सब प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देशों के आधार पर हो रहा. पहले उप राज्यपाल और अब मोदी के खिलाफ हमले के बाद ट्विटर पर भी मोदी बनाम केजरीवाल की जंग शुरू हो गई है. ट्विटर पर आज टॉप ट्रेंड कर रहा है #ModiScaredOfArvind


Advertisement

 

ऐसा नहीं है कि लोग बस केजरीवाल के पक्ष का ही गुणगान कर रहे हैं. उन्हें भला-बुरा कहने वालों की भी संख्या कम नहीं है.

https://akm-img-a-in.tosshub.com/sites/media2/aajtak/images/stories/062015/twitter-650_650_060915024856.jpg

 

इन जनाब ने मोदी के उद्योगपतियों से नजदीकी का मुद्दे को फोटोशॉप के कमाल से दिखाया है. इसमें मोदी को सेल्समैन ऑफ दी इयर का खिताब दिया गया है.

 

ट्विटर की दुनिया मौज लेने में भी कम नहीं है. इन्होंने नरेंद्र मोदी नाम से फेक अकाउंट बनाया है. हद तो यह है कि जनाब खुद ही लोगों से #ModiScaredOfArvind हैश टैग का इस्तेमाल करने की अपील कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement