ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 85 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं. टेस्ट मैचों में 12 हजार रन के जादुई आंकड़े को छूकर सचिन तेंदुलकर ने एक नया विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. वे शानदार 88 रन बनाने के बाद आउट हुए.
खेल समाप्त होने के समय सौरव गांगुली 54 रन बनाकर और इशांत शर्मा 2 रन बनाकर खेल रहे थे. चायकाल के बाद के खेल की सबसे खास बात सचिन का विश्व रिकार्ड रहा. सचिन ने लारा के 11,953 रनों के सर्वाधिक रनों के रिकार्ड को तोड़ दिया. इतना ही नहीं, सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 12 हजार रन के जादुई आंकड़े को छूकर एक और विश्व कीर्तिमान बना डाला है.
हालांकि भारत ने भोजनावकाश के बाद एक के बाद एक तीन विकेट बहुत जल्दी-जल्दी खो दिए. जानसन ने लक्ष्मण को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया. लक्ष्मण ने 12 रन बनाए. इससे पहले ली ने द्रविड़ और जानसन ने गंभीर का विकेट लेकर भारत को 146 के स्कोर पर ही भारत को दो लगातार झटका दिया था.
गंभीर को जानसन ने हैडिन के हाथों कैच आउट करवाया. गंभीर ने 140 गेंदों पर 67 बनाया. जबकि द्रविड़ ने 39 रनों का योगदान दिया.
भोजनावकाश के बाद से आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को बांधे रखा है. जहां एक ओर लंच से पहले भारतीय बल्लेबाज एक समय 4.16 की औसत से रन बना रहे थे वहीं लंच के बाद उन्होंने 3.70 की औसत से 40 रन बनाए हैं.
भोजनावकाश तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए. उस समय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर नाबाद अर्धशतक (53) बनाकर मैदान में डटे हुए थे. भारत के लिए पहला सत्र काफी अच्छा रहा. इस पहले सत्र में भारत ने फेंके गए 25 ओवरों में केवल एक ही विकेट खोया और 104 उसने 4.16 की औसत से बनाए हैं.
आज सुबह भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय पारी की सधी हुई शुरूआत की. पहले विकेट के रूप में आउट होने से पहले सहवाग ने तेजी से 36 गेंदों पर 35 रन बनाए. आस्ट्रेलियाई गेंदबाज जानसन ने सहवाग को हैडिन के हाथों कैच आउट किया. भारत का पहला विकेट 70 के योग पर गिरा.
इस टेस्ट में कप्तान कुंबले नहीं खेल रहे हैं. बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दूसरे टेस्ट में कप्तान कुंबले इस टेस्ट में अनफिट होने की वजह से नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह अमित मिश्रा ने ली है. कुंबले की जगह धोनी भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं.
इस टेस्ट को जीतकर दोनो ही टीमें बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी. सीरीज का पहला टेस्ट बैंगलोर में खेला गया था और ड्रॉ समाप्त हुआ था.
इस टेस्ट में खेल रहीं दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), अमित मिश्रा, हरभजन सिंह, जहीर खान और ईशांत शर्मा
आस्ट्रेलिया: मैथ्यू हेडन, साइमन कैटिच, रिकी पोंटिंग (कप्तान), माइकल क्लार्क, माइकल हसी, शेन वॉटसन, ब्रैड हेडिन (विकेटकीपर), कैमरून व्हाइट, ब्रेट ली, मिशेल जॉनसन और पीटर सिडल.