scorecardresearch
 

PCB ने खराब किया पाक क्रिकेटरों का करियरः मोहम्मद यूसुफ

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने पीसीबी पर क्रिकेटरों के करियर के साथ खेलने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ
पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने पीसीबी पर क्रिकेटरों के करियर के साथ खेलने का आरोप लगाया है. यूसुफ ने कहा, 'क्रिकेट बोर्ड में कुछ ऐसे लोग हैं जिनके निहित स्वार्थ और ऊंचे अहम हैं. उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके फैसले पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. मैने अतीत में ऐसे कई उदाहरण देखे हैं. तीन साल पहले राष्ट्रीय टीम से निकाले गए यूसुफ ने सीनियर खिलाड़ियों की कद्र नहीं करने के लिये भी बोर्ड को आड़े हाथों लिया.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'वसीम अकरम जैसा महान खिलाड़ी रिटायर नहीं हुआ बल्कि इस व्यवस्था ने उसे जाने को मजबूर किया. ऐसे कई उदाहरण है. एक क्रिकेट टीम के रूप में हमारे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने का एक कारण यह भी है कि हम अपने सीनियर खिलाड़ियों का सम्मान नहीं करते.'

उन्होंने कहा, 'समस्या यह है कि बोर्ड विदेशियों को लाखों रुपये देने को तैयार हैं लेकिन जब हमारे खिलाड़ी इसकी मांग करते हैं तो बोर्ड देना नहीं चाहता.'

Advertisement
Advertisement