प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले में विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित होने वाली धर्म संसद इस बार बेहद खास होने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक इस धर्म संसद में शामिल होने के लिए विहिप की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को न्योता भेजा गया है. वीएचपी की राम मंदिर निर्माण को लेकर उच्चाधिकार समिति पहले ही साफ कर चुकी है कि अगर सरकार धर्म संसद से पहले संसद के मौजूदा सत्र में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने के लिए बिल या अध्यादेश नहीं लाती तो धर्म संसद में वीएचपी और संत समाज राम मंदिर के निर्माण के लिए बड़ा फैसला लेगी.
ऐसे में धर्म संसद में अमित शाह की मौजूदगी बहुत ही महत्वपूर्ण होगी. इसी साल 18 सितंबर को दिल्ली में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि राम मंदिर के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा संसद में कानून या अध्यादेश लाया जाना चाहिए. क्योंकि कोर्ट में ये मामला कई दशकों से लटका हुआ है. भागवत ने यह बयान देकर राम मंदिर पर एक बार फिर से सियासत गरमा दी.
प्रयागराज के लिए रेलवे खर्च करेगा 700 करोड़
रेलवे ने कुंभ मेले के लिए 700 करोड़ की लागत से 41 परियोजनाओं की शुरुआत की है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इनमें से 29 योजनाओं का काम पूरा हो गया है. बाकी की योजनाओं पर काम चल रहा है. इसके तहत इलाहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 4 बड़े अहातों का निर्माण किया गया है.
इन अहातों में 10,000 तीर्थयात्रियों के लिए व्यवस्था की गई है. इन अहातों में वेडिंग स्टॉल, पानी के बूथ, टिकट काउंटर, एलसीडी टीवी, सीसीटीवी, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग- अलग शौचालय बनाए गए हैं.