मध्य प्रदेश में हुए भर्ती घोटाले में कुछ RSS नेताओं पर आरोप लगने के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत ने चुप्पी तोड़ी है. भागवत ने कहा है कि कानून अपना काम करेगा, उन्हें किसी बात की चिंता नहीं है.
एमपी के व्यापम घोटाले की गूंज तेज होने के साथ ही ऐसी अपेक्षा की जा रही थी कि संघ इस पर अपना पक्ष जरूर रखेगा.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाला के छींटे संघ नेताओं तक पहुंच गए हैं. आरोपी अधिकारियों ने पूछताछ में आरएसएस नेता केएस सुदर्शन और सुरेश सोनी का नाम लिया है. हाईकोर्ट की निगरानी में स्पेशल टास्क फोर्स इस मामले की जांच कर रही है.
व्यापम के परीक्षा कंट्रोलर और आरोपी पंकज त्रिवेदी ने अपने लिखित बयान में कहा कि मिहिर समेत पांच लोगों के नाम उन्हें पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने दिए थे और उन्होंने ही कहा था कि इसमें 'सोनी का आदमी' है. जाहिर है कि संघ के सुरेश सोनी लक्ष्मीकांत के करीबी माने जाते हैं.