मीट कारोबारी मोइन कुरैशी और हैदराबाद के कारोबारी सतीश साना ऐसे नाम हैं, जिनके चलते सीबीआई के नंबर एक और नंबर दो के बीच तलवारें खिंच गई हैं. सीबीआई के विशेष निदेशक रहे राकेश अस्थाना पर 15 अक्टूबर को कुरैशी से जुड़े मामले में सतीश साना के केस को रफा-दफा करने के लिए 3 करोड़ रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगा है.
वहीं, राकेश अस्थाना ने आरोप लगाया कि सतीश साना से डायरेक्टर आलोक वर्मा ने खुद ही 2 करोड़ रुपये रिश्वत ली थी. सीबीआई के दोनों शीर्ष अफसरों के बीच होती तकरार को देखते हुए केंद्र सरकार ने दोनों को छुट्टी पर भेज दिया है.
दिलचस्प बात ये है कि एक समय ऐसा था जब मोइन कुरैशी और सतीश साना की दोस्ती बहुत गहरी थी और दोनों सीबीआई के आला अफसरों के बीच गहरी पैठ रखते थे. इतना ही नहीं ये दोनों दोस्त सीबीआई अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग में दखलअंदाजी तक करते थे. इसका खुलासा ब्लैकबेरी मैसेंजर (बीबीएम) के जरिए दोनों कारोबारियों के बीच हुई बातचीत से हुआ था.
सीबीआई के निदेशक पद पर एपी सिंह और रंजीत सिन्हा के रहते हुए मोइन कुरैशी की देश की शीर्ष जांच एजेंसी में गहरी पैठ बन चुकी थी. दोनों निदेशकों से नजदीकी रिश्ते का मोइन कुरैशी ने जमकर फायदा उठाया था. इसी का नतीजा है कि जब मोइन कुरैशी जांच के शिकंजे में फंसा तो सीबीआई के ये दोनों पूर्व निदेशक भी घेरे में आ गए.
मोइन कुरैशी 5 जून, 2013 को एजबेस्टन में भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मैच देख रहा था. इस दौरान वह और सतीश साना आपस में बीबीएम के माध्यम से बातचीत कर रहे थे.
कुरैशी वीवी लक्ष्मीनारायण के स्थान पर हैदराबाद में सीबीआई के एक नए संयुक्त निदेशक की नियुक्ति के बारे में साना के साथ बात कर रहा था. जबकि लक्ष्मीनारायण उस समय जगनमोहन रेड्डी समेत कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच कर रहे थे.
कुरैशी एजबेस्टन में बैठकर हैदराबाद में सतीश साना से कह रहा था कि 'आप सावधान रहें. एक नया लड़का आ रहा है.' इस पर साना ने जवाब दिया कि जब तुम हमारे साथ हो तो हमें चिंता नहीं है. इसके बाद दोनों लक्ष्मीनारायण के अरुणांचल ट्रांसफर के बारे में बात करते हैं, जिन्हें 12 जून 2013 को सीबीआई चेन्नई डिवीजन में तैनात किया गया था.
साना की आगे की बातचीत नई नियुक्ति को लेकर होती है. कुरैशी कहता है कि इस नए लड़के के पास केवल अतिरिक्त चार्ज है. एक स्थायी अधिकारी अगले महीने आएगा. मेरा वह दोस्त ओडिशा से है. कुरैशी ने साना को नए सीबीआई अधिकारी के बारे में बीबीएम के जरिए आगे बताया कि लक्ष्मीनारायण की जगह जो लेगा वो बिहार से है, लेकिन ओडिशा कैडर का है.
कुरैशी और साना के बीच ये सारी बातें बीबीएम के जरिए हुई बातचीत से सामने आई थी. इसके इलावा दोनों के बीच कुछ बातचीत बैंक के आला अफसरों को लेकर भी होती है.
हालांकि इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तीन दिन पहले सीबीआई का मामला जैसे ही सामने आया, सतीश साना अपने घरवालों के साथ कहीं फरार हो गया. हैदराबाद में गचीबावली स्थित हिल रिज विला-72 में रहने वाले उसके परिवार का पता इस समय किसी को नहीं है.