scorecardresearch
 

राजधानी एक्सप्रेस में सेना के जवान ने महिला से की छेड़खानी, जीआरपी ने भेजा जेल

आपकी सेवा में मुस्कान के साथ का दावा करने वाली भारतीय रेल का सफ़र दिनों दिन दहशत का सफर बनता जा रहा है और चलती ट्रेनों में महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आम ट्रेनों की तो बात ही छोड़ दें राजधानी जैसी ट्रेनें भी अकेली सफ़र करने वाली महिलाओ के लिए सुरक्षित नहीं रह गई हैं.

Advertisement
X
राजधानी एक्सप्रेस में छेड़खानी
राजधानी एक्सप्रेस में छेड़खानी

आपकी सेवा में मुस्कान के साथ का दावा करने वाली भारतीय रेल का सफ़र दिनों दिन दहशत का सफर बनता जा रहा है और चलती ट्रेनों में महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आम ट्रेनों की तो बात ही छोड़ दें राजधानी जैसी ट्रेनें भी अकेली सफ़र करने वाली महिलाओ के लिए सुरक्षित नहीं रह गई हैं.

ताज़ा मामला नई दिल्ली से रांची जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का है. जिसमें यात्रा कर रही महिला के साथ सेना के एक जवान ने छेड़खानी की. महिला की शिकायत पर मुगलसराय जीआरपी ने आरोपी सेना के जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मुगलसराय जीआरपी के अनुसार पीड़ित महिला कानपुर से रांची जाने के लिए ट्रेन के बी-6 कोच में सवार हुई थी.

ट्रेन के कानपुर से खुलने के बाद उसी कोच में सीट नंबर 51 पर यात्रा कर रहा रांची में आर्मी में पोस्ट सेना का जवान राकेश कुमार ने महिला के साथ कई बार छेड़खानी की. महिला के अनुसार पहले तो उसे महसूस हुआ कि अनजाने में ऐसा हुआ होगा. लेकिन जब आरोपी ने दूसरी बार छेड़खानी की तो उसने शोर मचाया और ट्रेन के टीटीई से शिकायत की.

ट्रेन के मुगलसराय पहुचने पर जीआरपी ने आरोपी सेना के जवान को गिरफ्तार कर धारा 354 के तहत जेल भेज दिया. बहरहाल जीआरपी ने आरोपी सेना के जवान को गिरफ्तार कर जेल तो भेज दिया है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर जब देश की शान समझी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में महिलायें सुरक्षित नहीं हैं तो बाकियों का क्या हाल होगा. आखिर रेलवे के अच्छे दिन कब आएंगे?

Advertisement
Advertisement