scorecardresearch
 

ब्लू व्हेल गेम, किकी चैलेंज के बाद अब मोमो चैलेंज ने ढाया कहर, अब तक 3 की मौत

सोशल मीडिया पर ब्लू व्हेल चैलेंज के बाद एक और खतरनाक चैलेंज ने माता-पिता को संकट में डाल दिया है. भारत में अब तक इस चैलेंज के चक्कर में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. अब पुलिस और प्रशासन लोगों को इस चैलेंज से दूर रहने की हिदायत दे रहे हैं.

Advertisement
X
मोमो चैलेंज
मोमो चैलेंज

Advertisement

मोबाइल में एक मैसेज और 'गेम ओवर' ! अगर आपके व्हाट्सअप पर कोई अनजान नंबर से मैसेज आता है तो सावधान हो जाइए ! वह मैसेज मौत बांटने वाला भी हो सकता है ! ऐसे ही एक मैसेज ने पूरी दुनिया में खौफ पैदा कर दिया है !

सोशल मीडिया पर ब्लू व्हेल चैलेंज के बाद इन दिनों एक नए गेम की बहुत चर्चा है जिसका नाम है मोमो चैलेंज ! ब्लू व्हेल गेम के तरह ही इस गेम को खेलने वाला जिंदा नहीं रहता ! वो खुद को खत्म कर लेता है ! इस चैलेंज को लोग फेसबुक और वाट्सअप पर शेयर कर रहे हैं ! देश में सबसे ज्यादा उत्तर बंगाल के जिलों में मोमो गेम ने बच्चों को जकड़ लिया है !

दो लोगों की मौत से सतर्क राज्य सरकार अब इस खतरे से निपटने के लिए ऐहतियाती कदम उठा रही है. बंगाल CID ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है ! इससे पहले भी उत्तर प्रदेश पुलिस और मुंबई पुलिस भी एडवाइजरी जारी कर चुकी हैं.

Advertisement
उत्तर प्रदेश पुलिस की एडवाइजरीऔर मुंबई ने लोगों को जागरुक करने के लिए ट्वीट कर कहा की 'इस मोमो से बचके रहना'.

Food For Thought- How about interacting with us on the widely know #Dial100 than on unknown numbers, to beat the challengers in their own game! #NoNoMoMo #MomoChallenge pic.twitter.com/MJTnGNMV44

मोमो चैलेंज ब्लू व्हेल गेम के तरह ही बहुत ही खतरनाक गेम है. इस गेम वाले चैलेंज से लोग आत्महत्या कर रहे हैं. कुछ ही दिन पहले दार्जिलिंग जिले के कर्सियांग में मनीष सारकी (18) और अदिती गोयल (26) ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. इस मोमो गेम के कारण देश में अब तक तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी है ! दो मौतें पश्चिम बंगाल में हुई हैं. इनमें बच्चों से लेकर बड़े तक शामिल है !

मोमो गेम वॉट्सअप का एक कॉटेक्ट नंबर है जो वॉट्सअप पर शेयर किया जा रहा है. ऐसा कहा जाता है कि इसे शेयर करने और इस नंबर को एड करने के बाद एक डरावने चेहरे वाली एक लड़की की तस्वीर आती है. इस ऑनलाइन खेल का लिंक व्हाट्सएप के जरिए सबसे ज्यादा भेजा जा रहा है.

इस गेम से आपको लगातार फोन पर टास्क मिलते रहते है जिन्हें फोन यूजर को पूरा करना होता है. इसमें कई तरह के टास्क को पूरा करते हुए आखिरी में आत्महत्या का टास्क भी मिलता है. इस गेम की शुरुआत एक व्हाट्सअप रिक्वेस्ट से होती है !

इस गेम में एक फोटो का उपयोग होता है जिसमें एक लड़की दिखाई देती है जिसकी बड़ी-बड़ी आंखें हैं जो बाहर निकली हुई दिखाई देती है. इसका चेहरा बेहद ही डरावना है, यही इसकी पहचान है ! एक रिपोर्ट के मुताबिक मोमो जापानी कलाकार द्वारा बनाई गई "मदर बर्ड" की मूर्ति के अलावा कुछ भी नहीं है और टोक्यो में वेनिला डरावनी कला गैलरी में प्रदर्शित है.

Advertisement

मोमो गेम के बढ़ते खौफ के कारण सबसे पहले 12 जुलाई 2018 को मेक्सिको पुलिस ने चेतावनी दी कि इस खेल का इस्तेमाल व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जा रहा है. बच्चों और युवाएं अजनबियों से बात करने से बचें !

इसके बाद 18 जुलाई को स्पेन की राष्ट्रीय पुलिस ने ट्विटर पर इसे धोखाधड़ी बताते हुए कहा कि इस मोमो गेम पर विश्वास न करे !वहीं साइबर एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसा कोई चैलेंज है ही नहीं है यह सिर्फ लोगों की व्यक्तिगत जानकारी चुराने के लिए कुछ बदमाशों द्वारा एक तस्वीर का उपयोग किया जा रहा है. और लोगों डराने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे किसी भी अफवाह से बचें. किसी को तुरंत धमकी देने की कोशिश कर रहे लोगों को ब्लॉक और पुलिस में रिपोर्ट करनी चाहिए.

भारत में मोमो गेम चैलेंज का खतरा बढ़ता जा रहा है ! ऐसे में हमारी आपसी गुजारिश है की आप अपने फोन में कोई भी अनजान नंबर सेव न करें और कोई आपको मोमो की तस्वीर भेजे तो तत्काल उस नंबर को ब्लॉक कर के पुलिस को सूचित करें !

Advertisement
Advertisement