मोबाइल में एक मैसेज और 'गेम ओवर' ! अगर आपके व्हाट्सअप पर कोई अनजान नंबर से मैसेज आता है तो सावधान हो जाइए ! वह मैसेज मौत बांटने वाला भी हो सकता है ! ऐसे ही एक मैसेज ने पूरी दुनिया में खौफ पैदा कर दिया है !
सोशल मीडिया पर ब्लू व्हेल चैलेंज के बाद इन दिनों एक नए गेम की बहुत चर्चा है जिसका नाम है मोमो चैलेंज ! ब्लू व्हेल गेम के तरह ही इस गेम को खेलने वाला जिंदा नहीं रहता ! वो खुद को खत्म कर लेता है ! इस चैलेंज को लोग फेसबुक और वाट्सअप पर शेयर कर रहे हैं ! देश में सबसे ज्यादा उत्तर बंगाल के जिलों में मोमो गेम ने बच्चों को जकड़ लिया है !
दो लोगों की मौत से सतर्क राज्य सरकार अब इस खतरे से निपटने के लिए ऐहतियाती कदम उठा रही है. बंगाल CID ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है ! इससे पहले भी उत्तर प्रदेश पुलिस और मुंबई पुलिस भी एडवाइजरी जारी कर चुकी हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस की एडवाइजरी#Momo_Attack#FightCrimeAndWin pic.twitter.com/1hFORORnLS
— CID West Bengal (@CIDWestBengal) August 27, 2018
और मुंबई ने लोगों को जागरुक करने के लिए ट्वीट कर कहा की 'इस मोमो से बचके रहना'.मोमो खाने की चीज़ है , खेलने की नहीं #NoMomoChallenge pic.twitter.com/WA4ndlSdtH
— UP POLICE (@Uppolice) August 25, 2018
Food For Thought- How about interacting with us on the widely know #Dial100 than on unknown numbers, to beat the challengers in their own game! #NoNoMoMo #MomoChallenge pic.twitter.com/MJTnGNMV44
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) August 18, 2018मोमो चैलेंज ब्लू व्हेल गेम के तरह ही बहुत ही खतरनाक गेम है. इस गेम वाले चैलेंज से लोग आत्महत्या कर रहे हैं. कुछ ही दिन पहले दार्जिलिंग जिले के कर्सियांग में मनीष सारकी (18) और अदिती गोयल (26) ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. इस मोमो गेम के कारण देश में अब तक तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी है ! दो मौतें पश्चिम बंगाल में हुई हैं. इनमें बच्चों से लेकर बड़े तक शामिल है !
मोमो गेम वॉट्सअप का एक कॉटेक्ट नंबर है जो वॉट्सअप पर शेयर किया जा रहा है. ऐसा कहा जाता है कि इसे शेयर करने और इस नंबर को एड करने के बाद एक डरावने चेहरे वाली एक लड़की की तस्वीर आती है. इस ऑनलाइन खेल का लिंक व्हाट्सएप के जरिए सबसे ज्यादा भेजा जा रहा है.
इस गेम से आपको लगातार फोन पर टास्क मिलते रहते है जिन्हें फोन यूजर को पूरा करना होता है. इसमें कई तरह के टास्क को पूरा करते हुए आखिरी में आत्महत्या का टास्क भी मिलता है. इस गेम की शुरुआत एक व्हाट्सअप रिक्वेस्ट से होती है !
इस गेम में एक फोटो का उपयोग होता है जिसमें एक लड़की दिखाई देती है जिसकी बड़ी-बड़ी आंखें हैं जो बाहर निकली हुई दिखाई देती है. इसका चेहरा बेहद ही डरावना है, यही इसकी पहचान है ! एक रिपोर्ट के मुताबिक मोमो जापानी कलाकार द्वारा बनाई गई "मदर बर्ड" की मूर्ति के अलावा कुछ भी नहीं है और टोक्यो में वेनिला डरावनी कला गैलरी में प्रदर्शित है.
मोमो गेम के बढ़ते खौफ के कारण सबसे पहले 12 जुलाई 2018 को मेक्सिको पुलिस ने चेतावनी दी कि इस खेल का इस्तेमाल व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जा रहा है. बच्चों और युवाएं अजनबियों से बात करने से बचें !
इसके बाद 18 जुलाई को स्पेन की राष्ट्रीय पुलिस ने ट्विटर पर इसे धोखाधड़ी बताते हुए कहा कि इस मोमो गेम पर विश्वास न करे !#UIDI #FGETabasco #Cibernetica #Tabasco #Villahermosa #PolicíaCibernéticaTabasco #SegurosAlNavegar #PrevencionDelitosCibernéticos #MOMO Advertencia por nuevo reto en niños y jóvenes, evita hablar con desconocidos, buscan obtener información que puede ser utilizada en tu contra. pic.twitter.com/FywFhZFyyH
— UIDI FGE Tabasco (@UIDIFGETabasco) July 12, 2018
वहीं साइबर एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसा कोई चैलेंज है ही नहीं है यह सिर्फ लोगों की व्यक्तिगत जानकारी चुराने के लिए कुछ बदमाशों द्वारा एक तस्वीर का उपयोग किया जा रहा है. और लोगों डराने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे किसी भी अफवाह से बचें. किसी को तुरंत धमकी देने की कोशिश कर रहे लोगों को ब्लॉक और पुलिस में रिपोर्ट करनी चाहिए.⚠️Si esperas que #Momo salga de tu #smartphone como si de la peor "peli" de terror se tratase... Buuuu😱😱 ¡No te lo creas!
Olvídate de virales absurdos que se ponen de moda en @WhatsApp o #RRSS#PasaDeChorradas#SeListohttps://t.co/Ubh57LRMTy pic.twitter.com/ObEzcnLvTv
— Policía Nacional (@policia) July 18, 2018
भारत में मोमो गेम चैलेंज का खतरा बढ़ता जा रहा है ! ऐसे में हमारी आपसी गुजारिश है की आप अपने फोन में कोई भी अनजान नंबर सेव न करें और कोई आपको मोमो की तस्वीर भेजे तो तत्काल उस नंबर को ब्लॉक कर के पुलिस को सूचित करें !