मशहूर टीवी कलाकार मोना सिंह जैसी दिखने वाली महिला का अश्लील एसएमएस
वाइरल की तरफ फैल गया है. मोना सिंह ने इस संबंध में साइबर क्राइम ब्रांच
में शिकायत दर्ज करा दी है. उन्होंने इस वीडियो की जांच की मांग भी की है.
'जस्सी जैसी कोई नहीं' से हिट हुई मोना सिंह इन दिनों 'क्या हुआ तेरा वादा' में लीड रोल कर रही हैं. मोना सिंह ने इस मामले में कहा कि यह क्लिप मोडिफाई की गई है. इसमें मैं (मोना सिंह) नहीं हूं. मोना सिंह ने कहा कि मुझे जो एक्शन लेना चाहिए था, मैंने लिया है. मैंने शिकायत दर्ज कराई है और मांग की है कि इस वीडियो की जांच की जाए.
गौरतलब है कि, 23 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप होली के बाद से ही बाजार में है. इसमें दिखने वाली महिला ने कपड़े नहीं पहने हैं और उसकी शक्ल मोना सिंह जैसी लग रही है.