वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी ने कहा है कि तेलंगाना क्षेत्र के लोगों को अलग राज्य की लड़ाई नहीं लड़नी पड़ती यदि स्विस बैंक में जमा अरबों रुपये का काला धन देश में वापस आ गया होता.
जेठमलानी ने तेलंगाना अधिवक्ता संयुक्त कार्य समिति की ओर से आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा ‘1500 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य का भारतीय धन स्विस बैंक में जमा है. यदि इसे वापस लाया जाए तो प्रत्येक भारतीय परिवार को ढाई लाख रुपये दिए जा सकेंगे.’
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा ‘भारत का बजट 30 सालों तक कर्ज मुक्त रहेगा और विदेशों से हमने जो कर्ज लिए हैं उन्हें चुकाया जा सकेगा. जब इतनी बड़ी मात्रा में धन आएगा तो कोई भी तेलंगाना की चिंता नहीं करेगा.’