scorecardresearch
 

मनी लॉन्ड्रिंग केस: डीके शिवकुमार से आज भी पूछताछ करेगी ईडी

मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से आज भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ करेगी. पिछले कई दिनों से डीके शिवकुमार से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है. आयकर विभाग ने 2017 में डीके शिवकुमार के ठिकानों से करीब 8 करोड़ रुपये जब्त किया था.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (फाइल फोटो-IANS)
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (फाइल फोटो-IANS)

Advertisement

  • मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस से आज भी प्रवर्तन निदेशालय करेगा पूछताछ
  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 2017 में करीब 8 करोड़ रुपये किया था जब्त
मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से आज भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ करेगी. पिछले कई दिनों से डीके शिवकुमार से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है. आयकर विभाग ने 2017 में डीके शिवकुमार के ठिकानों से करीब 8 करोड़ रुपये जब्त किया था.

पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हो सकते हैं. कर्नाटक हाई कोर्ट ने गुरुवार को उनकी एक याचिका खारिज कर दी थी. इस याचिका में शिवकुमार ने ईडी के समन को निरस्त करने की मांग की थी. याचिका खारिज होने के बाद शिवकुमार को ईडी के सामने पेश होना होगा.

Advertisement

कर्नाटक में डीके शिवकुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है. 2017 में आयकर विभाग ने डीके शिवकुमार के 64 ठिकानों पर छापेमारी की थी. उनके खिलाफ टैक्स चोरी की शिकायतों पर यह कार्रवाई हुई थी. उस दौरान डीके शिवकुमार और अन्य कांग्रेस नेताओं ने राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया था.

गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने डीके शिवकुमार के खिलाफ समन जारी किया था जिसके खिलाफ शिवकुमार ने कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दी थी. गुरुवार (29 अगस्त)  को मामले पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने डीके शिवकुमार को कोई राहत नहीं दी और ईडी की समन को खारिज करने से मना कर दिया.

Advertisement
Advertisement