scorecardresearch
 

डोपिंग टेस्ट में फंसी मोनिका देवी, नहीं जा सकेंगी बीजिंग

भारतीय ओलंपिक टीम पर एक बार फिर डोपिंग के दाग लग गए हैं. भारत में 3 हफ़्ते पहले पटियाला और फ़िर बैंगलोर में सभी खिलाड़ियों का डोप टेस्ट किया गया था, जिसमें भारोत्तोलक मोनिका देवी का पहला टेस्ट ही पॉज़िटिव पाया गया. इसके बाद उनका नाम बीजिंग दल से हटा दिया गया.

Advertisement
X
मोनिका देवी
मोनिका देवी

भारतीय ओलंपिक टीम पर एक बार फिर डोपिंग के दाग लग गए हैं. भारोत्तोलक मोनिका देवी को इसी आरोप में ओलंपिक दल से बाहर रखने की खबर मिली है. भारत में 3 हफ़्ते पहले पटियाला और फ़िर बैंगलोर में सभी खिलाड़ियों का डोप टेस्ट किया गया था, जिसमें मोनिका का पहला टेस्ट ही पॉज़िटिव पाया गया. इसके बाद उनका नाम बीजिंग दल से हटा दिया गया. आशंका है कि मोनिका ने प्रतिबंधित दवा नांड्रालोन का इस्तेमाल किया है.
मोनिका को 69 किग्रा वर्ग में शिरकत करनी थी. मोनिका ने एशियन चैंपियनशिप में एक रजत और दो कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक में भी पदक जीतने की उम्मीद जगाई थी, जिसपर अब पानी फिर गया है. खबर ये भी है कि ओलंपिक टीम के दो और सदस्य भी डोपिंग टेस्ट में फेल हो गए हैं और जल्द ही उनके नामों का खुलासा किया जाएगा.
ये पहला मौका नहीं है जब ओलंपिक में वेटलिफ्टर्स के डोप टेस्ट में फंसने से भारत की किरकिरी हुई है, साल 2004 में भी प्रतिभा रानी और सानामाचा चानो को डोपिंग का दोषी पाया गया था.

Advertisement
Advertisement