scorecardresearch
 

एक बंदर दिल्ली एयरपोर्ट के अंदर!

भारत के हवाई अड्डों पर कई तरह के मेहमान आते-जाते रहते हैं. कई बार रनवे पर हाथी, गैंडे, बारहसिंघे, गाएं, वगैरह आते रहे हैं, लेकिन अब मामला इससे भी आगे चला गया है. इस बार बंदरों के एक झुंड को एयरपोर्ट ही पसंद आ गया है.

Advertisement
X
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट

भारत के हवाई अड्डों पर कई तरह के मेहमान आते-जाते रहते हैं. कई बार रनवे पर हाथी, गैंडे, बारहसिंघे, गाएं, वगैरह आते रहे हैं, लेकिन अब मामला इससे भी आगे चला गया है. इस बार बंदरों के एक झुंड को एयरपोर्ट ही पसंद आ गया है.

Advertisement

बंदरों का वह झुंड उस इलाके में खुराफात करता रहता है. ताजा मामले में एक बंदर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर, जिसे इंदिरा गांधी एयरपोर्ट कहा जाता है, अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, बंदर इधर-उधर होता हुआ 1डी टर्मिनल में जा पहुंचा. दो-चार सामान गिराता हुआ वह अंदर बने एक रेस्तरां में जा पहुंचा. वहां भी उसने ऊधम मचाया. जब यात्रियों ने शोर मचाया, तो सीआईएसएफ के जवान वहां पहुंचे. उन्हें देखकर बंदर भाग खड़ा हुआ. बाद में वाइल्ड लाइफ की टीम भी वहां पहुंची, लेकिन तब तक बंदर फरार हो चुका था.

लोगों ने बताया कि एयरपोर्ट पर बंदरों का दौरा होता रहता है. वे एयरपोर्ट में लगे कर्टेन से अंदर आ जाते हैं. इनसे पक्षी वगैरह तो नहीं आ सकते हैं, लेकिन बंदर नहीं मानते.

Advertisement

पिछले दिनों एक बंदर ने अंदर में एक फूड स्टॉल में घुसकर बिस्किट का एक पैकेट छीन लिया और भाग गया. कई बार वे रेस्तरां, बाथरूम वगैरह में घुस जाते हैं. कई बार ऐसे बंदर पकड़े भी गए हैं. उन्हें पकड़ना आसान नहीं है. वे तेजी से भाग जाते हैं. हालांकि उनसे किसी की जान को खतरा नहीं है, फिर भी लोग उनसे डर जाते हैं. इतना ही नहीं, उनसे विमानों को भी खतरा हो सकता है.

Advertisement
Advertisement