वैज्ञानिक और दार्शनिक दलील देते रहे हैं कि बंदरों को भी इनसानों की तर्ज
पर अधिकार मिलने चाहिए। कानून बनने पर बंदरों पर होने वाले खतरनाक
परीक्षणों पर भी रोक लग जाएगी। साथ ही उनके सर्कस, टीवी विज्ञापन या
फिल्मों में इस्तेमाल पर भी रोक होगी। कानून तोड़ने वालों को कड़ी सजा
मिलेगी। हां, चिडि़याघरों में इन्हें रखना गैर कानूनी नहीं होगा। स्पेन वही
देश है जहां 1980 तक तलाक को कानूनी मान्यता भी नहीं मिली थी पर अब यहां
गे मैरिज को भी कानूनी मान्यता मिल चुकी है। {mosimage}
{mospagebreak}
वैज्ञानिक
और दार्शनिक दलील देते रहे हैं कि बंदरों को भी इनसानों की तर्ज पर अधिकार
मिलने चाहिए। कानून बनने पर बंदरों पर होने वाले खतरनाक परीक्षणों पर भी
रोक लग जाएगी।
साथ ही उनके सर्कस, टीवी विज्ञापन या
फिल्मों में इस्तेमाल पर भी रोक होगी। कानून तोड़ने वालों को कड़ी सजा
मिलेगी। हां, चिडि़याघरों में इन्हें रखना गैर कानूनी नहीं होगा।
स्पेन वही देश है जहां 1980 तक तलाक को कानूनी मान्यता भी नहीं मिली थी पर अब यहां गे मैरिज को भी कानूनी मान्यता मिल चुकी है।