scorecardresearch
 

दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में हुई मानूसन की बारिश

चुभती, तड़पती और असहाय करने वाली गर्मी को दूर करते हुए दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने दस्तक दे दी है. बुधवार शाम से ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मानसून की बारिश हो रही है. इसके साथ ही मानसून हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब और पूर्वी राजस्थान भी पहुंच गया है.

Advertisement
X
दिल्ली में मानसून की बारिश और राजपथ
दिल्ली में मानसून की बारिश और राजपथ

चुभती, तड़पती और असहाय करने वाली गर्मी को दूर करते हुए दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने दस्तक दे दी है. बुधवार शाम से ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मानसून की बारिश हो रही है. इसके साथ ही मानसून हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब और पूर्वी राजस्थान भी पहुंच गया है.

Advertisement

राजधानी दिल्ली में तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में मानसून की पुष्टि‍ कर दी है. अब तक 20.6 mm बारिश रिकॉर्ड की गई है.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने ताजा अनुमान में कहा है कि मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं. अगले 48 घंटे में अरब सागर के शेष भागों और पूरे देश में मानसून पहुंच जाएगा. सूखे की आशंका के बीच इस बार मानसून आने में भले ही कुछ देरी हुई, लेकिन अब कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. बारिश ने सूखे की आशंका को लगभग खत्म कर दिया है.

कश्मीर में बाढ़ को लेकर अलर्ट, हाईवे जाम
दूसरी ओर, दक्षिण कश्मीर के संगम में गुरुवार तड़के झेलम नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. कश्मीर घाटी में बीते चौबीस घंटों से लगातार जारी हिमपात और निचले क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश को देखते हुए राज्य में एक बार फिर बाढ़ को लेकर एलर्ट जारी कर दिया गया है. भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया है.

Advertisement

गुजरात में 34 की मौत
दूसरी ओर, मूसलाधार बारिश से गुजरात, हिमचाल, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुजरात में बीते 48 घंटे से भारी बारिश हो रही है. बारिश से जानमाल की भारी क्षति हुई है. गुजरात में बारिश से 34 लोगों की मौत हो गई है. राजकोट में पिछले 24 घंटे में 167 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जो अब तक का रिकॉर्ड है. मौसम विभाग ने चक्रवात की चेतावनी भी जारी की है.

मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में 26 से 28 जून तक गांधीनगर में होने वाला चिंतन शिविर भी भारी बारिश की चेतावनी के बाद रद्द कर दिया गया है.

महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात में अगले 24 से 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. गुजरात में आगामी 24 घंटे तक हाई अलर्ट घोषित किया गया है. राज्य के अधिकांश बांध लबालब हो चुके हैं.

उत्तराखंड में झमाझम बारिश
कुमाऊं में मानसून का आगाज झमाझम बारिश के साथ हुआ है. वहां बुधवार रात से बारिश हो रही है. पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह सड़कों पर मलबा आ गया है. बरसाती नाले उफान पर हैं. नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. अल्मोड़ा हाईवे पर कई जगह पत्थर गिरने की सूचना है.

Advertisement

अभी तक इन राज्यों में पहुंचा मानसून
इस बार मानसून में अभी तक उत्तरी अरब सागर, गुजरात, मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूरे बिहार और जम्मू-कश्मीर में दस्तक दे दी है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और पूर्वी राजस्थान तक भी मानसून पहुंच गया है. 1-23 जून के दौरान देशभर में सामान्य के मुकाबले 23 फीसद अधिक बारिश हुई है. आईएमडी के मुताबिक, इस दौरान 136.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.

Advertisement
Advertisement