scorecardresearch
 

अभी खत्म नहीं हुआ मानसून का इंतजार, लेकिन गर्मी से मिली राहत

देश को अब भी मानसून का इंतजार है. केरल में कुछ हिस्सों में गुरुवार को भारी, तो कुछ में छिटपुट बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने बताया कि मानसून अब भी 48 घंटे दूर है.

Advertisement
X
Monsoon
Monsoon

देश को अब भी मानसून का इंतजार है. केरल में कुछ हिस्सों में गुरुवार को भारी तो कुछ में छिटपुट बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने बताया कि मानसून अब भी 48 घंटे दूर है.

Advertisement

तिरुवनंतपुरम में बुधवार रात गरज और बिजली के साथ भारी बारिश हुई. केरल के कई अन्य इलाकों में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के निदेशक के. संतोष ने कहा कि केरल में बारिश हो रही है, लेकिन यह मानसून आने की घोषणा करने का समय नहीं है.

उन्होंने कहा, 'केरल में बारिश बढ़ी है. दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर से बहने वाली हवाएं भी अनुकूल बनी हुई हैं.' उन्होंने कहा, 'अगले 48 घंटों में केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगमन के लिए स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं.'

UP में गर्मी से राहत
उधर उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बीते 24 घंटों के दौरान बादलों की आवाजाही और कुछ इलाकों में हल्की बारिश से गर्मी से कुछ राहत रही और दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहा.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं गहरी बदली रही. कुछ क्षेत्रों में हल्की-फुल्की बारिश हुई और पूरे प्रदेश में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा. इस दौरान हरदोई 3.4 और चुर्क में 2.4 मिलीमीटर बारिश हुई है.

Advertisement

इस बीच बांदा प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा जहां दिन का सर्वोच्च तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया. इटावा में दिन का तापमान 41 डिग्री तक पहुंचा, जबकि बस्ती में पारा 40.5 और हमीरपुर में 40.2 डिग्री तक चढा. राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम था.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement