देश भर के किसानों के लिए खुशबरी है. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री एस. जयपाल रेड्डी ने गुरुवार को बताया कि इस साल मानसून के सामान्य रहने की उम्मीद है.
मंत्री भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट जारी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस वर्ष मानसून लम्बी अवधि के औसत का 98 फीसदी रह सकता है.
उन्होंने कहा, 'अनुमानों के सभी मॉडल बताते हैं कि मानसून सामान्य रह सकता है. साधारण तौर पर महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक के सूखा ग्रस्त क्षेत्रों में सामान्य बारिश होने की उम्मीद है.'