देश की खेती और अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाला मॉनसून के संबंध में निराश करने वाली खबर है. इस साल देश में सामान्य से कम बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, देश में इस साल बारिश का स्तर 93 फीसदी रह सकता है.
राजधानी दिल्ली में मॉनसून के 29-30 तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य भारत तक पहुंचने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.
मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को लेकर शुरू में घोषित पूर्वानुमान से अपने आंकड़े में दो फीसदी की कमी और की है. विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने पत्रकारों से कहा, 'पूरे देश के लिए जून से सितंबर के बीच मॉनसून की मौसमी बारिश का स्तर 93 फीसदी रह सकता है, जो कि सामान्य से कम है. यह चार प्रतिशत कम या ज्यादा हो सकता है.'
मौसम विभाग ने अप्रैल में मॉनसून को लेकर घोषित पूर्वानुमान में बारिश का स्तर 95 प्रतिशत रहने की संभावना जताई थी. कम बारिश के लिए अल-नीनो प्रभाव को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है जिसके रहने की संभावनाएं 70 फीसदी तक हैं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक एलएस राठौर ने कहा कि जुलाई के अंत में और अगस्त की शुरुआत में स्थिति चरम पर हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक यह हालात समुद्र के तापमान में बढ़ोतरी से भी जुड़े हैं.