scorecardresearch
 

उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश में मानसून ने दी दस्तक

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की रेखा अब दहानू, रतलाम होते हुए झांसी पहुंचकर लखनऊ, पंतनगर, देहरादून, उना और जम्मू तक जा रही है.

Advertisement
X
उत्तर भारत के कई इलाकों में मानसून ने दी दस्तक
उत्तर भारत के कई इलाकों में मानसून ने दी दस्तक

Advertisement

मानसून की झमाझम बारिश का दौर उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने इन तीनों राज्यों में मानसून के पहुंचने की घोषणा कर दी है. इसी के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है.

पिछले 24 घंटों से सिक्किम, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के तमाम इलाकों में रुक-रुककर जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है. इसी के साथ कोंकण गोवा में झमाझम बारिश का दौर बना हुआ है. महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई इलाकों में जोरदार मानसूनी बारिश का दौर जारी है.

जम्मू तक जा रही है मानसून की रेखा
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की रेखा अब दहानू, रतलाम होते हुए झांसी पहुंचकर लखनऊ, पंतनगर, देहरादून, उना और जम्मू तक जा रही है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी मध्य प्रदेश, कोंकण, तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय तमिलनाडु के कई इलाकों में गरज के साथ तेज हवाओं के बीच में बारिश रिकॉर्ड की गई.

Advertisement

कई इलाकों में रिकॉर्ड की गई भारी बारिश
पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी बंगाल के उप-हिमालयी क्षेत्र, मेघालय, कोंकण-गोवा और तटीय कर्नाटक के तमाम इलाकों में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. बागडोगरा में 24 सेंटीमीटर, चेरापूंजी में 16 सेमी, जलपाईगुड़ी और बूंदी में 13-13 सेमी, मुंबई में 20 सेमी, गोवा में 10 सेमी और जम्मू में 7 सेमी की जोरदार बारिश दर्ज की गई.

महाराष्ट्र के तमाम इलाकों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन तक मुंबई समेत महाराष्ट्र के तमाम इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसी के साथ मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. सिक्किम और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर अगले तीन-चार दिनों तक बना रहेगा. हिमालय की तलहटी वाले इलाकों में भारी बारिश की पूरी संभावना है.

दिल्ली से अभी दूर है मानसून
उत्तरी बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर रुक-रुककर जारी रहेगा. इन सबके बीच दिल्ली एनसीआर में प्री मानसून की बारिश का सिलसिला बना रहेगा यानी दिल्ली से अभी मानसून दूर है. मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली में मानसून 22 जून के बाद तब आएगा जब एक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बनेगा और मानसूनी हवाओं को एक बार फिर से आगे ढकेलेगा.

Advertisement
Advertisement