scorecardresearch
 

मौसम का हाल: दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी, पहाड़ों पर बारिश

पश्च‍िम भारत में आए धूल भरे तूफान ने राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों को धूल की चादर से ढक दिया है.  इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में वायु का गुणवत्ता स्तर घट गया है.

Advertisement
X
दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी
दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी

Advertisement

पश्च‍िम भारत में आए धूल भरे तूफान ने राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों को धूल की चादर से ढंक दिया है. इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में वायु का गुणवत्ता स्तर घट गया है. धूल हवा में ठीक उसी तरह लॉक होती दिखाई पड़ रही है, जैसे कुछ महीने पहले दिल्ली-एनसीआर में स्माग लॉक हो गया था.

दूसरी तरफ, राजस्थान में आई धूल भरी आंधी के कारण यह धुंध फैल गई है. हवा के कम दबाव के चलते यहां धूल कण जमीन से कुछ ऊंचाई पर जमा हो जाते हैं. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय का यह अनुमान है कि अगले तीन दिन तक स्ठिति यूं ही बनी रहेगी.

मौसम विभाग ने दिल्ली में आज 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया था. हालांकि इसका तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ा और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. मौसम काफी गर्म रहा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 41.2 डिग्री सेल्सियस और 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार पीएम 10 का स्तर खतरे के निशान से बेहद अधिक दर्ज किया गया. दिल्ली-एनसीआर में यह 778 और विशेषकर दिल्ली में 824 दर्ज किया गया.

बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्थिति से निपटने के लिए वायु प्रदूषण को रोकने के लिए कदम उठाने की बात की है. इसके साथ ही लोगों को अधिक समय तक खुले में न घूमने की सलाह भी दी है.

मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब में भी लू चलना जारी है. पटियाला में तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पटियाला का इस मौसम का सबसे गर्म दिन था. मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान का चुरू सबसे गर्म रहा. जहां न्यूनतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में तापमान एक डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. शिवालिक तलहटी में उना शहर में तापमान सबसे अधिक 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. हालांक‍ि कुछ इलाकों में बारिश भी हुई. सालोनी में 31 मिलीमीटर, छत्री में 16 मिमी, चंबा 6 मिमी, धर्मशाला और जोगिंद्रगनर में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई.

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में अधिकतम तापमान 4.3 डिग्री अधिक 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि मौसम विभाग ने शुक्रवार को गर्म हवाओं के कम होने के साथ ही जम्मू क्षेत्र के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान लगाया है.

Advertisement
Advertisement