scorecardresearch
 

मॉनसून सत्र: सदन से पारित हुए 2 अहम विधेयक, जानें क्यों हैं खास

लोकसभा में आज भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक विधेयक 2018 पर आगे की चर्चा की जाएगी. यह विधेयक पारित होने के बाद अध्यादेश की जगह लेगा. इसमें आर्थिक अपराध कर देश से भागे व्यक्तियों की संपत्ति उन पर मुकदमे का निर्णय आए बिना जब्त करने का प्रावधान है.

Advertisement
X
लोकसभा
लोकसभा

Advertisement

संसद के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है. सत्र के पहले दिन बुधवार को विपक्ष लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया और शुक्रवार को इस प्रस्ताव पर चर्चा कर वोटिंग कराई जाएगी. लोकसभा से आज आर्थिक अपराधी विधेयक को पारित कर दिया गया जबकि मोटर व्हिकल एक्ट सोमवार को पेश किया जाएगा. मॉनसून सत्र 10 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल 18 बैठकें होनी हैं.

LIVE UPDATES

06.18 PM: राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

06.09 PM: भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) विधेयक राज्यसभा से पारित

06.00 PM: लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

05.58 PM: भगोड़ा आर्थिक अपराधी बिल लोकसभा से पारित

बता दें कि केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने 2018- 19 का बजट पेश करते हुये कहा था कि सरकार भगोड़े आर्थिक अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के लिये एक नया कानून लाने पर विचार कर रही है. विधेयक को 12 मार्च को ही लोकसभा में पेश कर दिया गया था लेकिन संसद में गतिरोध के चलते इसे पारित नहीं कराया जा सका था. फिर सरकार इसके लिए अध्यादेश लेकर आई थी.

Advertisement

05.45 PM: पीयूष गोयल ने कहा कि जो भी संपत्ति जब्त होगी उसे कोर्ट के निर्देश के मुताबिक बेचने का काम किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि कानून में 90 दिन के भीतर बेनामी और घोषित दोनों तरह की संपत्ति जब्त करने का प्रावधान है. अगर कोई अपराधी भाग भी जाए तो बगैर कोर्ट में मामले लाए उसकी संपत्ति जब्त की जाएगी.

05.38 PM: लोकसभा में वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी बिल कहा कि विपक्ष ने पिछला सत्र नहीं चलने दिया फिर भी सरकार अध्यादेश लेकर आई. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कालेधन पर कड़ा प्रहार करने के लिए प्रतिबद्ध है. वित्त मंत्री ने बताया कि बड़े अपराधियों को पहले पकड़ने के लिए 100 करोड़ से ऊपर के मामलों में इस कानून में रखा गया है. इससे अदालतों पर बोझ कम होगा और बड़े-छोटे मामलों में अंतर किया जा सकेगा.

05.34 PM: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि काफी वक्ताओं ने इस भ्रष्टाचार निवारण बिल पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि इस बिल का इतिहास बहुत पुराना है. जितेंद्र सिंह ने यूपीए सरकार की मंशा की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें भ्रष्टाचार को रोकने के लिए तत्कालीन सरकार की ओर से कड़े प्रावधान किए गए थे.

Advertisement

05.27 PM: मधुसूधन मिस्त्री ने राज्यसभा में पूछा कि रक्षा सौदे पर हुए भ्रष्टाचार के मामलों का निवारण भी क्या इस कानून के तहत होगा.

05.23 PM: लोकसभा में आरजेडी सांसद राजेश रंजन ने कहा कि मैं आर्थिक अपराधी कानून के समर्थन में हूं लेकिन नियत का क्या होगा. उन्होंने कहा कि बाबाओं, नेताओं के पास जो बेनामी पैसा है आप उस पर तो बात नहीं करते. राजेश रंजन ने कहा कि भारत में शिक्षा और स्वास्थ्य पर 4 साल में काम नहीं हुआ और आप जीडीपी पर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.

05.09 PM: उपसभापति ने राज्यसभा में कहा कि मोटर व्हिकल एक्ट को आज चर्चा के लिए पेश नहीं किया जाएगा, इस बिल को सोमवार को लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्राचीन स्मारक और अवशेष (संशोधन) बिल को आज सदन में पेश किया जाएगा.

05.04 PM: आरजेडी सांसद जयप्रकाश यादव ने लोकसभा में कहा कि सरकार 2019 के चुनाव को देखते हुए आर्थिक अपराधी कानून ला रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है कि 70 साल कुछ नहीं हुआ अगर हवाई जहाज नहीं बनता तो नीरव मोदी देश छोड़कर नहीं जा पाता. जयप्रकाश यादव ने कहा कि किसान को कर्ज न चुकाने पर जेल में डाल दिया जाता है लेकिन नीरव मोदी विदेश में बैठकर न आने की धमकी दे रहा है. 

Advertisement

04.59 PM: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा कि सारे आर्थिक अपराधी मोदी सरकार के दौरान देश छोड़कर भागे हैं और आम लोगों के अंदर खौफ का माहौल है. चौधरी ने कहा कि सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह बिल लेकर आई है. उन्होंने अपने गांव की कोयल का उदाहरण देते हुए कहा कि जब पिंजड़े से कोयल भागा तब गोयल जागा.

04.38 PM: सोमैया ने कहा कि जब लोग पैसा लूट कर भाग गए तब ये लोग पैसा लुटा रहे थे लेकिन जब आज मोदी सरकार लूटा हुआ पैसा वसूलने की कोशिश कर रही है तो विपक्ष कह रहा है कि बिल क्यों लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ बिल नहीं जाएंगे बल्कि भगोड़ों को हिन्दुस्तान खींचकर लाएंगे.

04.33 PM: बीजेपी सांसद किरीण सोमैया ने लोकसभा में कहा कि जिनके कार्यकाल में पैसा लेकर भाग गया वही आज चिंता व्यक्त कर रहे हैं कि गरीबों का क्या होगा. नीरव मोदी की दुकान बंद कर दोगे तो दुकान में आने वालों का क्या होगा. उन्होंने कहा अगर यह बिल निकम्मा है और पीयूष गोयल-अरुण जेटली को कुछ नहीं आता तो बिल न लाएं क्या, फिर क्या करें? आज विपक्ष से तमाम वकील खड़े होकर नीरव मोदी की वकालत कर रहे हैं.

Advertisement

04.26 PM: सुप्रिया सुले ने कहा कि सिर्फ कानून से समस्या का निदान नहीं होगा. सरकार को ध्यान रखना चाहिए कि बेकसूर को प्रताड़ित नहीं किया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार विचार करें क्या इस बिल की असल में जरुरत है भी या नहीं.

04.19 PM: एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने लोकसभा में आर्थिक अपराधी विधेयक पर कहा कि हमें ऐसे बदलाव करने चाहिए जिससे देश की जनता को फायदा मिले. उन्होंने पूछा कि अगर आर्थिक अपराधी विदेश में कोर्ट की शरण लेता है तो क्या इस बिल के अंदर उसके लिए प्रावधान किए गए हैं. सुले ने कनिमोझी का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर किसी को गलत मामले में जेल भेजा जाता है तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा. आज सरकार किसी को भगोड़ा बता दें और कल को वह निर्दोष साबित हो जाए तो कौन जिम्मेदार होगा.  

04.11 PM: दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में व्यापम का घोटाला हुआ और 2100 लोगों ने दाखिले के लिए पैसे दिए. पैसा देने वालों को जेल हुई लेकिन लेने वाले 69 लोगों का क्या हुआ. दिग्विजय सिंह के संबोधन पर बीजेपी सांसदों ने आपत्ति दर्ज कराई, भूपेंद्र यादन ने कहा कि इनका बयान सदन में प्रासंगिक नहीं और मामले कोर्ट में लंबित हैं. बीजेपी ने सदन की कार्यवाही से दिग्विजय सिंह का बयान हटाने की मांग की.

Advertisement

04.04 PM: राज्यसभा में दिग्विजय सिंह ने कहा कि CAG की रिपोर्ट में गुजरात में भ्रष्टाचार के कई मामले हैं लेकिन एक पर भी कार्रवाई नहीं हुई, ऐसे में भ्रष्टाचार के खिलाफ की उम्मीद इन लोगों के कैसे की जा सकती है. दिग्विजय ने कहा कि राफेल डील के बारे में कई सवालों के जवाब अब तक नहीं मिले हैं.

03.48 PM: कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में कहा कि भ्रष्टाचार रोकने के लिए राजनीतिक मंशा होनी चाहिए जो इस सरकार में मुझे नजर नहीं आती. उन्होंने कहा कि जब प्रधान सेवक गुजरात के मुख्यमंत्री तो 12 साल तक वहां लोकायुक्त का गठन नहीं हो पाया. अब कहा गया है कि लोकपाल से अनुमति लेकर कार्रवाई की जाए लेकिन जब लोकपाल होगा तब न शिकायत करेंगे.

03.57 PM: कांग्रेस ने लोकसभा सांसदों को जारी किया व्हिप, शुक्रवार को मोदी सरकार के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वाव प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग करेंगे पार्टी सांसद

03.44 PM: आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने राज्यसभा में भ्रष्टाचार निवारण विधेयक पर चर्चा करते हुए कहा कि कोई भी कानून तक किसी अंजाम तक नहीं पहुंच सकता जबतक उसको सही एजेंसियों की ओर से संचालित नहीं किया जाता. आज सरकारी एजेंसियों पर बट्टा नहीं कई बट्टे लगे हैं. मनोज झा ने कहा कि आज के दौर में अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग कानून है और इन सभी चीजों को व्यापक दृष्टि से देखना पड़ेगा.  

Advertisement

03.32 PM: टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में कहा कि सरकार सिर्फ लेक्चर देती हैं लेकिन देश की जनता विजय माल्या और नीरव मोदी की शक्ल देखना चाहती है, उन्हें भारत पकड़कर कब लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें एक एक्टिव वित्त मंत्री चाहिए, पीयूष गोयल कब तक वित्त मंत्री हैं पता नहीं.

03.24 PM: टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर राय ने राज्यसभा में पूछा कि विलफुल डिफॉल्टर का मतलब क्या है. उन्होंने कहा कि इससे सिर्फ छोट कर्जदारों को ही पकड़ा जा सकेगा जबकि बड़े-बड़े कर्जदार तो बैंकों से पैसा लेकर विदेश भाग जाएंगे.

03.19 PM: आम आदमी पार्टी ने लोकसभा सांसदों को जारी किया व्हिप, शुक्रवार को मोदी सरकार के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वाव प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग करेंगे पार्टी सांसद

03.11 PM: राज्यसभा में भ्रष्टाचार निवारण बिल पर चर्चा जारी. टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर ने कहा कि इस बिल में ट्रायल की प्रक्रिया पर साफतौर से कुछ नहीं कहा गया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी की ट्रायल 6-6 महीने कर 4 साल तक बढ़ाए जाने के बाद क्या जाएगा, इसका कोई जिक्र बिल में नहीं है.

03.06 PM: कांग्रेस के शशि थरूर ने नरेंद्र मोदी सरकार पर लूट, झूठ और स्कूट की सरकार होने का आरोप लगाया और कहा कि खुद को चौकीदार कहने वाले प्रधानमंत्री के रहते हुए कई लोग बैकों के पैसे लूटकर देश से बाहर भाग गए. उन्होंने विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि इसमें व्यावहारिक, कानूनी और संवैधानिक खामियां हैं. कांग्रेस सदस्य ने कहा कि इस विधेयक में प्रावधान किया गया है कि 100 करोड़ रुपये से अधिक के मामले नए कानून के दायरे में आएंगे, ऐसे में 99 करोड़ रुपये की लूट करने वाले का क्या होगा.

02.56 PM: थरूर ने कहा कि भगोड़े आर्थिक अपराधी पहले अपनी संपत्ति बेचते हैं और फिर देश से फरार हो जाते हैं ऐसे में उन्हें पकड़कर भारत लाने की बात हास्यास्पद है. ब्रिटेन के पास प्रत्यर्पण की सिफारिशें गई हैं लेकिन 20 साल में सिर्फ एक व्यक्ति को प्रत्यर्पित किया गया है.

02.49 PM: कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है. उन्होंने कहा कि ऐसे कई बिन्दु हैं जिनपर गौर नहीं किया गया है. थरूर ने कहा कि अगर कोई सत्ताधारी बिल का करीबी है तो भी क्या सरकार इस बिल के मुताबिक आर्थिक अपराधी होने पर उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी.

02.45 PM: बीजेडी सांसद भृतहरि महताब ने लोकसभा में कहा कि क्या इस बिल में जब्त की गई संपत्ति से पैसा वसूले जाने का प्रावधान है. इस पर निशिकांत दुबे ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने आर्थिक अपराधी और NPA पैदा किया.

02.37 PM: लोकसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा भगोड़ा आर्थिक विधेयक में विशेष कोर्ट बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्विस बैंकों में लोगों के पैसा पड़ा है लेकिन वो निकालने नहीं जा रहे हैं.

02.28 PM: आनंद शर्मा ने कहा कि मंत्री बताएं कि अबतक कितने भ्रष्टाचारियों को आपने पकड़ा है. उन्होंने कहा कि कानून की दो परिभाषाएं और इस्तेमाल नहीं हो सकते. शर्मा ने कहा कि एक बड़ा आंदोलन हुआ था भ्रष्टाचार के खिलाफ, लेकिन सरकार आज बताए कि 4 साल में लोकपाल क्यों नहीं बना.

02.21 PM: आनंद शर्मा ने कहा कि क्या देश के जांच एजेंसियां सिर्फ राजनीतिक दलों के लिए ही हैं या फिर देश से पैसा लेकर भागने वालों के खिलाफ भी कुछ कर रही है. उन्होंने कहा कि पहले आप CAG की रिपोर्ट का हवाला देते थे लेकिन क्या आज उसकी रिपोर्ट देखते हैं. शर्मा ने कहा कि सरकारी एजेंसियों का ऐसा दुरुपयोग पहले हमने कभी नहीं देखा, जैसा इन दिनों हो रहा है.

02.16 PM: लोकसभा में भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक पर हो रही है चर्चा

02.12 PM: आनंद शर्मा ने राज्यसभा में कहा कि बैंकों का पैसा लेकर भागने वालों के साथ आपके प्रधानमंत्री की फोटो हैं, हमारे नहीं और वह पूरी दुनिया ने देखी हैं. कोई कांग्रेसी नेता कैमरा लेकर दावोस में वह फोटो लेने नहीं गया. उन्होंने कहा कि राफेल से लेकर सरकार के कई समझौतों पर सवाल उठे हैं. शर्मा ने कहा कि अगर सही मायने में कानूनों का पालन किया जाए तो नए कानूनों की जरुरत नहीं होगी.

02.10 PM: लोकसभा की कार्यवाही शुरू

02.09 PM: कांग्रेस के सांसद आनंद शर्मा ने कोयला घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौर में कोयला घोटले में प्रधानमंत्री तक को घेरा गया, लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने भी आरोपों को गलत माना. उन्होंने कहा कि हम विपक्ष में हैं सिर्फ इस वजह से नहीं कह रहा लेकिन जनका पैसा बैंकों में सुरक्षित नहीं, जो पैसा लेकर भाग गए वह पकड़े नहीं गए.

02.06 PM: आनंद शर्मा ने कहा कि कानून लाने भर से भ्रष्टाचार मुक्त भारत नहीं बनता. उन्होंने कहा कि 2014 में माहौल बनाया गया कि देश के अंदर कानून का पालन नहीं हो रहा, एक सुनियोजित तरीके से अभियान चलाकर यूपीए सरकार को बदनाम किया गया. यहां तक ही उस वक्त के प्रधानमंत्री पर भी छींटे डाले गए. शर्मा ने कहा कि हमसे जो गलतियां हुईं उन्हें आज सरकार सामने लाईं यह हम मान रहे हैं.

02.03 PM: राज्यसभा में भ्रष्टाचार निवारण संशोधन विधेयक 2013 पर चर्चा करते हुए कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि विपक्षी दलों को मांग की थी कि इस बिल के साथ  व्हिसल ब्लोअर संरक्षण बिल लाने की मांग की गई थी और साथ में दोनों पर चर्चा की बात थी. लेकिन आज सरकार उस बिल को चर्चा के लिए लेकर नहीं आई है.

02.00 PM: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

01.10 PM: लोकसभा की कार्यवाही 2:10 PM तक स्थगित

01.03 PM: लोकसभा में सांसद राजेश रंजन ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की.

01.01 PM: नदियों के प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए लोकसभा सांसद हेमा मालिनी ने नदियों की सफाई की योजना पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि हमें जल संरक्षण की ओर ध्यान देना चाहिए और शिमला जल संकट इस समस्या की ओर इशारा भी कर रहा है.

01.00 PM: राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

12.56 PM: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने राज्यसभा में सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया इस पर मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि इस का हल निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार अध्यापन में करियर बनाने वालों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाल रही है.

जब जया बच्चन को आया गुस्सा...

12.52 PM: राज्यसभा में कठुआ केस पर जया बच्चन और मंत्री के बीच तीखी बहस हुई. जया ने कहा कि आप मध्य प्रदेश की बात करते हैं लेकिन कठुआ पर क्यों कुछ नहीं बोलते. यह एक अतंरराष्ट्रीय संगठन की रिपोर्ट है और आप कह रहे हैं कि पता नहीं है. जया ने कहा कि आपके और संगठन के आंकड़े अलग कैसे हैं. विपक्षी नेताओं ने भी बहस में जया बच्चन का साथ दिया.

12.48 PM: राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने रॉयटर्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सरकार से कठुआ केस की रिपोर्ट मांगी. उन्होंने कहा की महिलाओं के लिए भारत अब दुनिया का सबसे असुरक्षित देश बन चुका है. इस पर सरकार क्या कहेगी. मंत्री वीरेंद्र सिंह ने रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए उसे भ्रामक बताया.

12.44 PM: कांग्रेस की सांसद छाया वर्मा ने महिला सुरक्षा का मुद्दा राज्यसभा में उठाया. इसपर जवाब देते हुए महिला और बाल विकास राज्य मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि हमने अध्यादेश के जरिए कानून को और कड़ा किया है. मंत्री ने कहा कि पुलिस और कानून व्यवस्था राज्यों की जिम्मेदारी है और मध्य प्रदेश जैसे कुछ राज्यों ने इस पर अच्छा काम किया है.

12.34 PM: सपा सांसद रेवती रमण ने राज्यसभा में पेपरलीक का मुद्दा उठाया . उन्होंने कहा कि इससे कई बच्चों का भविष्य बर्बाद हुआ है. क्या सरकार इसको रोकने के लिए क्या कर रही है और इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ सरकार क्या कर रही है.

12.27 PM: राज्यसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पासपोर्ट सेवाओं से जुड़े मामले पर सांसदों के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पासपोर्ट का क्वालिटी में अब सुधार हुआ है अब पासपोर्ट उधड़ेगा नहीं. साथ ही मंत्री ने कहा कि अब पासपोर्ट अगले दिन या फिर हफ्तेभर के भीतर भी बन रहे हैं हमने नियमों को आसान किया है.

12.22 PM: लोकसभा से विपक्ष का वॉकआउट, गृहमंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं विपक्षी दल

लिंचिंग पर राजनाथ का जवाब

12.16 PM: राजनाथ सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से इस पर बार-बार एडवाइजरी जारी की गई है साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए भी एजेंसियों से कहा गया है. उन्होंने कहा कि जहां भी ऐसी घटनाएं हुईं वहां के मुख्यमंत्रियों से मैंने भी बात की है और ऐसी घटनाओं के पीछे जो भी लोग हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.

12.12 PM: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लिंचिंग के मुद्दे पर लोकसभा में कहा कि यह सच है कि देश के कई भागों में लिंचिंग के घटनाओं में कई लोगों की जान गई लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. राजनाथ सिंह ने कहा कि मॉब लिंचिंग के कारण जिनकी भी मौत हुई उसकी मैं सरकार की ओर से कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है.

12.09 PM: लिंचिंग के मुद्दे पर लोकसभा में जोरदार हंगामा, स्पीकर ने कांग्रेस सांसदों को लगाई फटकार. कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य ने कहा कि इस पर सरकार जवाब देने को तैयार हैं आप गृहमंत्री को बोलने तो दीजिए.

12.05 PM: लोकसभा में कांग्रेस के सांसद केसी वेणुगोपाल ने उठाया लिंचिंग का मुद्दा. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला किया जा रहा है और चर्चा के कहीं कोई जगह नहीं है. उन्होंने सुषमा स्वराज को ट्विटर पर ट्रोल करने की बात करते हुए कहा कि उन्हें तो उन्हीं की विचारधारा के लोगों ने निशाना बनाया और सरकार ने इसपर अपने मंत्री का बचाव तक नहीं किया.

11.58 AM: अटल योजना पर सवाल करते हुए AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि इस योजना के तहत आधा पैसा राज्यों और आधा पैसा केंद्र को देना था लेकिन इस पर सिर्फ 19 फीसद पैसा खर्च हुआ है, अब डेढ़ साल में सरकार कैसे बाकी का पैसा खर्च करेंगे. उनके सवाल का जवाब शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने दिया.

11.55 AM: लोकसभा में पटल पर रखे जा रहे हैं दस्तावेज

11.45 AM: सीपीआई सांसद डी राजा ने कहा कि लिंचिंग के नाम पर दलित और मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा और यह शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि मेरा पास आंकड़े हैं और इस तरह की घटनाएं सभ्य समाज में स्वीकार नहीं की जा सकतीं. राजा ने कहा कि हमें देश के नागरिक होने के नाते इसपर शर्मसार और दुखी होने की जरुरत है.

11.42 AM: राज्यसभा में मॉब लिंचिग और अफवाह का मुद्दा उठाते हुए टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस बारे में आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि सरकार को लिंचिंग को रोकने के लिए अलग से कानून लाने की जरुरत है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री की ओर से लिंचिंग करने वालों का सम्मान करने के लिए उनकी निंदा की.

11.38 AM: कांंग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने राज्यसभा में लिंचिंग के मुद्दे पर चर्चा की मांग की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चर्चा होनी चाहिए और इसके लिए हमने नोटिस भी दिया है.

11.35 AM: राज्यसभा में जेडीयू सांसद हरिवंश ने सोशल मीडिया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अफवाह से लोगों की जान जा रही है लेकिन सरकार कोई कठोर नीति नहीं बनाई जा रही. हरिवंश ने कहा कि सरकार तकनीक की मदद से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाए. उन्होंने कहा कि इन चीजों के नियंत्रित करने के लिए सरकार कठोर कानून बनाए. .

11.32 AM: बीजेडी सांसद प्रसन्न आचार्य ने राज्यसभा में किसानों और जवानों की शिकायतों का मुद्दा उठाकर सरकार पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि जवानों से नौकरों की तरह काम कराया जा रहा है इसपर सरकार का क्या कहना है.

11.24 AM: राज्यसभा में केटीएस तुलसी ने उठाया अमेरिका की नई वीजा पॉलिसी का मुद्दा

11.24 AM: आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में उठाया स्वामी अग्निवेश के साथ मारपीट का मामला. उन्होंने कहा कि इससे साफ होता है कि हिंसा, मारपीट करने वालों को सरकारी संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री सीपी सिंह ने स्वामी अग्निवेश की साथ मारपीट को जायज ठहराया है. इसकी पूरे सदन को निंदा करनी चाहिए.

11.20 AM: केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा राज्यसभा में कि मामला कोर्ट में है और हम कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार आरक्षण की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध. उन्होंने कहा कि कुछ विश्वविद्यालयों में भर्ती और आरक्षण के लिए कहा था लेकिन हमने फिलहाल सारे इंटरव्यू को रुकवा दिया है.

11.17 AM: मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सांसदों को दे रहे हैं जवाब. उन्होंने कहा कि आरक्षण संविधान के तहत दिया गया है और यूजीसी ने अचानक यह सर्कुलर जारी नहीं किया

11.14 AM: लोकसभा में खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ से पूछे जा रहे हैं सवाल. खेलों में भारत की तैयारियों पर सांसदों ने मांगे जवाब

11.12 AM: राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने भी रामगोपाल यादव की बात का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि आरक्षण संविधान के तहत दिया गया है और इस विषय पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए.

11.09 AM: सपा सांसद रामगोपाल यादव ने राज्यसभा में उठाया उच्च शिक्षा में आरक्षण का मुद्दा. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में आरक्षण को खत्म करने की तैयारी की जा रही है. रामगोपाल यादव ने कहा कि संविधान ने जो अधिकार दिया है उसके खिलाफ सरकार का आदेश आया है.

11.07 AM: राज्यसभा में पटल पर रखे जा रहें हैं दस्तावेज

11.05 AM: लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने खेल मंत्री से पूछा सवाल, फंडिंग की क्या व्यवस्था है और ओलंपिक की तैयारियों के लिए मंत्रालय क्या कर रहा है.

11.03 AM: राज्यसभा में सांसदों को मिलेगी वाई-फाई की सुविधा, सभापति वेंकैया नायडू ने किया ऐलान

11.02 AM: राज्यसभा में गोल्ड मेडल जीतने पर हिमा दास को बधाई दी गई लोकसभा में प्रश्न काल शुरू

11.01 AM: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

10.45 AM: वाईएसआर कांग्रेस के सांसद गांधी प्रतिमा के सामने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं.

बीते दिन संसद में क्या हुआ

कामकाज के लिहाज से मॉनसून सत्र का पहला दिन काफी अच्छा रहा. सरकार पहले ही तीन अहम विधेयकों को पारित करा लिया. राज्यसभा से अचल संपत्ति अधिग्रहण (संशोधन) बिल 2017, राज्यसभा से बैंकों के विलय से जुड़ा स्टेट बैंक (निरसन और संशोधन) बिल 2017 और लोकसभा से अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (संशोधन) बिल 2017 पारित किया गया है. इसके अलावा लोकसभा में विपक्षी दलों ने भी एकजुटता दिखाई और टीडीपी की ओर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मंजूर कर लिया.

संसद में आज का एजेंडा

लोकसभा में आज भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक विधेयक 2018 पर आगे की चर्चा की जाएगी. यह विधेयक पारित होने के बाद अध्यादेश की जगह लेगा. इसमें आर्थिक अपराध कर देश से भागे व्यक्तियों की संपत्ति उन पर मुकदमे का निर्णय आए बिना जब्त करने और उसे बेच कर कर्ज देने वालों का पैसा वापस करने का प्रावधान है. नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे आर्थिक अपराधियों पर लगाम कसने के मकसद से यह विधेयक लागा गया है.

राज्यसभा में आज कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह भ्रष्टाचार निवारण संशोधन विधेयक 2013 को सदन में पारित कराने का प्रस्ताव करेंगे. इस विधेयक में भ्रष्टाचार को गंभीर अपराध की श्रेणी में लाने का प्रावधान है. इसके अलावा राज्यसभा में सूचना आयुक्तों के भत्ते, सेवा और वेतन से जुड़ा सूचना का अधिकार संशोधन विधेयक 2018 में पेश किया जाएगा. राज्यसभा में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मोटर यान विधेयक को रखेंगे, इस बिल में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सख्त जुर्माने जैसे कई प्रावधान शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement