संसद के मानसूत्र सत्र का आज चौथा दिन है. शुक्रवार को टीडीपी का अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में गिरने के बाद आज पहली बार संसद की बैठक हुई. आंध्र प्रदेश के मुद्दे पर राज्यसभा में गतिरोध हुआ वहीं राज्यसभा में आज मोटर यान विधेयक पर चर्चा की गई. इसके अलावा राज्यसभा से स्पेसिफिक रिलीफ (संशोधन) बिल 2018 को पारित किया गया.
LIVE UPDATES
06.16 PM: राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
05.51 PM: लोकसभा में जावड़ेकर ने कहा कि अगले साल ने इंट्रीग्रेटेड कोर्स शुरू करने जा रहे हैं. जिसमें बीकॉम बीएन, बीए बीएड जैसे 4 वर्षीय कोर्स शामिल होंगे. इसके जरिए वही छात्र यह कोर्स करेंगे जिन्हें आगे जाकर टीचर बनना है. मंत्री ने कहा कि बीएड जैसे 18 हजार से ज्यादा संस्थान हैं लेकिन इसके बारे में अध्ययन नहीं किया गया है, अब हमारी सरकार इन संस्थानों की पूरी जानकारी मांग रही है और 12 हजार संस्थाओं के जवाब भी आ गए हैं.
05.45 PM: राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (संशोधन) विधेयक 2017 पर चर्चा के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर लोकसभा में जवाब दिया और बिल को सदन से पारित किया गया.
04.19 PM: जेडीयू नेता हरिवंश ने बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि नशा करके गाड़ी चलाने पर होने वाले हादसों पर भी रोक लगाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि रोड पर खुलेआम सड़कों पर स्टंटबाजी हो रही है और पुलिस इस पर कुछ भी नहीं कर पा रही है. हमें संयुक्त राष्ट्र के मानकों के मुताबिक 2020 तक 50 फीसदी सड़क हादसों को कम करना है लेकिन हम शायद इस बिल को काफी देरी से ला रहे हैं.
04.00 PM: सपा सांसद विशम्भर प्रसाद ने कहा कि योजनाएं दीर्घकालिक बनानी चाहिए ताकि बार-बार उनपर पैसा न खर्च हो. सपा सांसद ने कहा कि निजी क्षेत्रों को बढ़ावा दिया जा रहा है और सरकारी कर्मचारी खत्म होते जा रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस और हाई वे के लिए स्पेशल फोर्स की जरूरत पर भी ध्याने दिया जाना चाहिए.
03.44 PM: बिल के समर्थन में बोलते हुए बीजेपी सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि जिम्मेदार ड्राइवरों की कमी को दूर करने के लिए इस बिल में ट्रेनिंग की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही अगर ड्राइवर जिम्मेदार और गंभीर होगा तो हादसों को टाला जा सकता है. साथ ही 10वीं और 12वीं में ड्राइविंग की पढ़ाने कराने के बारे में भी विचार किया जा रहा है.
03.32 PM: कांग्रेस सांसद बी के हरिप्रसाद ने राज्यसभा में कहा कि बिल में बड़े जुर्माने की बात कही गई है लेकिन आम तौर पर देखा गया है कि जुर्माना सिर्फ गरीब ऑटो रिक्शा वाले पर ही लगता है अमीर लोग उससे बचकर निकल जाते हैं. इस बारे में सरकार विचार करे कि सिर्फ गरीब पर ही जुर्माने की मार नहीं पड़नी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर बिल में पर्याप्त प्रावधान नहीं किए गए हैं.
03.25 PM: केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने मोटर यान विधेयक के खूबियां बताते हुए कहा बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने और दोषियों को सजा दिलाने के लिहाज से यह बिल काफी जरूरी है. मंत्री ने कहा कि तकनीक का इस्तेमाल कर हादसों को रोकने के प्रावधान इस बिल में शामिल हैं.
03.22 PM: लोकसभा से चेक बाउंस से संबंधित परक्राम्य लिखत संशोधन विधेयक (नेगोशियेबिल इंस्ट्रूमेंट अमेंडमेंट बिल) 2017 ध्वनिमत से पारित
03.17 PM: केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मोटर यान (संशोधन) विधेयक 2017 को राज्यसभा में पेश किया
03.14 PM: स्पेसिफिक रिलीफ (संशोधन) बिल 2018 राज्यसभा से पारित
03.11 PM: कानून मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की सलाह के बाद हर जिले में ऐसे मामलों के निपटान के लिए एक स्पेशल कोर्ट बनाया जा सकता है. मंत्री ने कहा कि अगर समय की जरूरत है तो स्पेशल कोर्ट बनाने में कोई बुराई नहीं है. आधारभूत ढाचों को लटकने से बचाने के लिए यह बिल जरूरी है.
03.08 PM: कानून मंत्री ने कहा कि बिल के बाद किसी ठेकेदार को करार तोड़ने से पहले नोटिस देना होगा. साथ ही बीच में करार तोड़ने या भागने पर नए ठेकेदारों को काम दिया जाएगा और रकम पुराने ठेकेदार से वसूली जाएगी.
03.03 PM: मंत्री ने कहा कि हमने बिल में तमाम विकास परियोजनाएं शामिल की हैं. उन्होंने कहा कि इस बिल में बदलते भारत की जरूरतें हैं. उन्होंने कहा कि सभी प्रावधानों को राज्यों की सहमति से शामिल किया गया है. बिल अच्छे ठेकेदारों के लिए अच्छा और बुरे ठेकेदारों के लिए बहुत बुरा है.
02.58 PM: राज्यसभा में कानून मंत्री ने कहा कि इस बिल में हिन्दी को लेकर जो कठिन शब्द हैं उसका कारण है कि इसमें राजभाषा विभाग की ओर से चयनित शब्द ही लिए गए हैं. बिल पर बोलते हुए प्रसाद ने कहा कि जब 1963 में यह बिल आया और तब से लेकर अबतक दुनिया बदल चुकी है. अगर आज के ठेकेदार भाग जाता है तो आप कुछ नहीं सकते थे.
02.28 PM: कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद स्पेसिफिक रिलीफ (संशोधन) बिल 2018 राज्यसभा में विचार के लिए रखा. मंत्री ने कहा कि समाज के विभिन्न बुद्धिजीवियों की कमेटी ने इस बिल में संशोधन की वकालत की थी.
02.24 PM: स्वपन दास गुप्ता ने कहा कि क्या सेलेक्ट कमेटी तय समय सीमा में सदन को अपनी रिपोर्ट भेज सकती है, ताकि बिल को पारित कराया जाए, क्योंकि यह बहुत जरूरी बिल है.
02.21 PM: आनंद शर्मा ने कहा कि अगर किसी भी बिल पर सदन सहमत नहीं है तो उसे सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने का नियम है. सभापति ने कहा कि विपक्षी दलों की राय है कि बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाना चाहिए.
02.19 PM: गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास ही भेजा जाना चाहिए.
02.15 PM: महेश शर्मा ने कहा कि प्रचीन स्मारक बिल में संशोधन की जरूरत महसूस की गई और यह सभी प्रोजेक्ट सरकारी हैं और कोई भी निजी नहीं है. उन्होंने कहा कि कई पुराने पुल लटके पड़े हैं और अगर वहां कोई हादसा होता है तो जिम्मेदारी कौन लेगा. मंत्री ने कहा कि अति विषम परिस्थितियों में इस बिल के प्रावधानों की जरूरत महसूस की जाएगी और 4 प्रोजेक्ट अटके हुए हैं. उन्होंने कहा कि 10 अगस्त का समय है और राष्ट्रहित में इस बिल का पारित होना जरूरी है.
02.13 PM: सभापति ने राज्यसभा में कहा कि अगर मंत्री बिल को लेकर अपनी बात कहना चाहते हैं तो उन्हें भी पक्ष रखना का मौका मिलना चाहिए.
02.10 PM: सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार बिल को लेकर परंपराएं तोड़ रही हैं और इसे कमेटी के पास भेजने के अलावा कोई रास्ता नहीं हैं.
02.08 PM: राज्यसभा में अंबिका सोना ने नेता प्रतिपक्ष की बात का समर्थन करते हुए कहा कि यह बिल हमारी इतिहास से संबंधित है और इसे सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाना चाहिए.
02.07 PM: राज्यसभा में सभापति ने कहा कि यह बिल लोकसभा से पारित हो चुका है और अब स्टैंडिंग कमेटी के पास नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि अब सदन की बैठकों के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने आपत्ति जताई और उन्होंने कहा कि यह बिल आप पहले भी ला सकते थे.
02.06 PM: राज्यसभा में संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने बिल के संदर्भ में अपनी बात रखने के लिए 5 मिनट का वक्त मांगा
02.05 PM: लोकसभा की कार्यवाही शुरू
02.04 PM: राज्यसभा में संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने कहा कि यह एक अहम बिल है और यह बहुत पहले से लिस्टेट हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिस दिन चर्चा हो रही है तब इस बिल को कमेट के पास उचित नहीं है. अगर पहले ही ऐसा हो जाता तो अब तक यह बिल पारित हो जाता. मंत्री ने कहा कि आप अपनी चिंताएं चर्चा के दौरान रखिए उसपर सरकार विचार के लिए तैयार है.
02.03 PM: राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह बिल सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम इसे सदन से पारित कराने के लिए तैयार हैं लेकिन इसे पहले कमेटी के पास भेजा जाए. जयराम रमेश ने भी बिल पर आपत्ति जताई.
02.01 PM: संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने प्राचीन स्मारक और अवशेष (संशोधन) बिल राज्यसभा में रखा
02.00 PM: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
01.04 PM: लोकसभा की कार्यवाही 2.05 बजे तक स्थगित
01.00 PM: राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
12.59 PM: लोकसभा में आरजेडी सांसद राजेश रंजन ने बिहार के मुजफ्फपुर में बालिकाओं से बलात्कार का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि संस्था चलाने वाले लोगों की इस मामले में मिलीभगत है. साथ ही पप्पू यादव ने विरोध करने वाली लड़की की हत्या का आरोप लगाया. यादव ने गृह मंत्री से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की.
12.55 PM: बीजेपी सांसद रवींद्र पांडे ने लोकसभा में यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में बीएसएनएल की खराब स्थिति की ओर मंत्री का ध्यान दिलाया, साथ ही उन्होंने इसकी स्थिति में सुधार के लिए कदम उठाने की अपील की.
12.48 PM: नवनिर्वाचित सपा सांसद प्रवीण कुमार निषाद ने अनुसूचित जाति/जनजाति और अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव का मुद्दा लोकसभा में उठाया
12.40 PM: कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में कहा कि देश में महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि क्राइब ब्यूरो के आंकड़े बता रहे हैं कि लगातार बलात्कारी की घटनाएं बढ़ रही हैं. सिंधिया ने कहा कि कठुआ केस में लिप्त लोगों को बीजेपी समर्थन कर रही हैं. इस पर केंद्रीय गृह मंत्री को सदन में जवाब देना चाहिए. स्पीकर ने ऐसे मामलों पर राजनीति न करने की अपील की.
12.33 PM: बीजेपी सांसद संजीव बालियान ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए हाई कोर्ट की बैंच की मांग की. उन्होंने कहा कि हमारे इलाके में 22 जिले और करीब 8 करोड़ आबादी है लेकिन हमारे यहां लंबित मामलों की सुनवाई के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट काफी दूर पड़ता है. बालियान ने कहा कि पंजाब, लाहौर के कोर्ट भी मेरे जिले मुजफ्फरनगर से पास हैं जबकि हमारे प्रदेश का इलाहाबाद हाई कोर्ट जनता के लिए काफी दूर पड़ता है. उन्होंने सरकार से इस इलाके के लिए हाई कोर्ट की एक पीठ बनवाने की मांग की.
12.23 PM: कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने केरल में बाढ़ के हालात का मुद्दा उठाया. साथ ही उन्होंने किसानों की फसल बर्बादी पर भी सदन को अवगत कराया.
12.19 PM: वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में बैंकरप्सी कोड का दूसरा संशोधन बिल पेश किया
12.16 PM: पीयूष गोयल ने लोकसभा में कहा कि पिछली सरकारों में बड़े लोगों से कर्ज की वसूली नहीं होती थी सिर्फ छोटे लोगों को नोटिस दिए जाते थे. उन्होंने कहा कि बैंकों का कर्ज डुबाने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. गोयल ने कहा कि गंभीर चर्चा के बाद बिल में इन संशोधनों को लाया गया है.
12.13 PM: बीजेडी सांसद भृतहरी महताब ने लोकसभा में बैंकरप्सी कोड दूसरा संशोधन विधेयक पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई. इसी मुद्दे पर वित्त मंत्री पीयूष गोयल सदन में जवाब दे रहे हैं.
12.07 PM: राज्यसभा में टीडीपी सांसद वेल में आकर कर रहे हैं नारेबाजी, वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगा रहे हैं.
12.03 PM: लोकसभा में स्पीकर ने कहा कि कई मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव मिले हैं लेकिन किसी भी प्रस्ताव को मंजूर नहीं किया गया है. सदन में दस्तावेज रखे जा रहे हैं.
12.02 PM: राज्यसभा में जारी है प्रश्न काल, टीडीपी आंध्र के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग कर रही है.
12.01 PM: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
11.57 AM: भविष्य निधि संगठन से जुड़े मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार लोकसभा में प्रश्नों को जवाब दे रहे हैं.
11.37 AM: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऑफिसर गैलरी में बैठे किसी अधिकारी पर विपक्षी दलों को निगरानी का आरोप लगाया. खड़गे ने कहा कि वह चुपचाप हमारे सांसदों की गिनती कर रहा है जबकि वह उस गैलरी में बैठने का हकदार नहीं है. बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस की इस आपत्ति को खारिज किया. स्पीकर ने कहा कि वह इस मुद्दे पर देखेंगी और उन्होंने उस अधिकारी को वहां बैठे नहीं देखा.
11.29 AM: टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने कहा कि हम बजट सत्र के दूसरे हिस्से में लगातार सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश करते रहे इस बार प्रस्ताव पर चर्चा हुई. लेकिन प्रधानमंत्री की ओर से हमारे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया गया. अब विरोध के अलावा कुछ और विकल्प बचा नहीं है.
Delhi: TDP MP Naramalli Sivaprasad dresses up a Annamayya, a devotee of Lord Balaji to protest over demand of special status for Andhra Pradesh. Sivaprasad had dressed up as a women, washer-man & a school boy among others during the Budget session of the Parliament. pic.twitter.com/rhKGxXq2R5
— ANI (@ANI) July 23, 2018
11.16 AM: राज्यसभा में सभापति ने नियमों के तहत मुद्दे उठाने की मांग की. कुछ सांसद वेल में आकर खड़े हो गए हैं. हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
11.14 AM: कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने राज्यसभा में भ्रष्टाचार निवारण बिल का मुद्दा उठाते हुए जांच एजेंसियों को दुरुपयोग का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सीबीआई, ईडी जैसे संस्थाएं डर का माहौल बना रही हैं. कई मामलों में अलग-अलग FIR दर्ज की जा रही हैं. सभापति ने इसपर आपत्ति जताई और कहा कि किसी एक मामले की बिनाह पर आप किसी संस्था की विश्वसनीयता पर सवाल नहीं उठा सकते.
11.12 AM: लोकसभा में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर उच्च शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे हैं.
11.09 AM: लोकसभा में जारी है प्रश्न काल
11.08 AM: राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू ने सदन को बताया कि उन्हें 267 के तहत कई सांसदों को नोटिस मिले हैं लेकिन इन मुद्दों पर इस नियम के तहत चर्चा के अनुमति नहीं दी जा सकती. इन मुद्दों पर बाद में चर्चा कराई जाएगी.
11.04 AM: राज्यसभा में कवि और लेखक गोपालदास नीरज को दी गई श्रद्धांजलि
11.00 AM: लोसकभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
10.45 AM: सीपीआई सांसद डी राजा ने राज्यसभा में अलवर लिंचिंग पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
10.34 AM: आंध्र प्रदेश के मुद्दे पर संसद परिसर में टीडीपी सांसदों को प्रदर्शन
शुक्रवार को संसद में क्या हुआ#Delhi: TDP MPs protest in front of Mahatma Gandhi statue in Parliament over special category status to Andhra Pradesh and implementation of AP re-organizing Act #MonsoonSession pic.twitter.com/5fxr8r0Ul9
— ANI (@ANI) July 23, 2018
लोकसभा में शुक्रवार को लंबी चर्चा के बाद टीडीपी का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया था. लोकसभा में कुल 451 वोट पड़े जिसमें मोदी सरकार के पक्ष में 325 वोट और विपक्ष में 126 वोट पड़े. बीजेडी और शिवसेना जैसे दलों मे सदन से वॉकऑउट किया. वहीं राज्यसभा में शुक्रवार को प्राइवेट मेंबर बिल का दिन था इस सदन सदन में कई अहम बिल पेश किए.
संसद में आज का एजेंडा
राज्यसभा में आज मोटर यान विधेयक पेश किया जाएगा. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मोटर यान विधेयक को चर्चा के लिए रखेंगे. इस बिल में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सख्त जुर्माने जैसे कई प्रावधान शामिल हैं. इसके अवालाव आज प्राचीन स्मारक और अवशेष (संशोधन) बिल पर भी आगे की चर्चा कराई जा सकती है. लोकसभा में भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) विधेयक पर चर्चा कराई जाएगी. यह विधेयक गुरुवार को राज्यसभा से पारित किया जा चुका है.